Paneer Fry Recipe in Hindi | पनीर फ्राई रेसिपी

Paneer Fry Recipe in Hindi: आज हम आपको पनीर फ्राई बनाने की विधि बताएँगे. इस रेसिपी को आप बहुत ही आसानी से घर पर बना सकते है. Paneer fry recipe हिंदी.

ALL INDIAN RECIPES WhatsApp Group
Paneer-Fry-Recipe
Paneer-Fry-Recipe

Paneer Fry Recipe In Hindi को हम आपको स्टेप बाय स्टेप के साथ इस पोस्ट में बताने वाले है. पनीर फ्राई को बनाने के लिए पनीर, प्याज, टमाटर, अन्य सामग्री और मसालों की जरुरत होगी. इस रेसिपी को बनाने में काम आने वाली सभी सामग्रियाँ भारतीय किचन में बड़ी ही आसानी से मिल जाती है।

पनीर फ्राई को बनाने के बाद आप इसको अपने स्वाद अनुसार चपाती, रोटी, पराठे या नान के साथ परोस सकते हैं. आप इस पनीर फ्राई को पतली चपाती रोल में भरकर पनीर रोल या पनीर फ्रेंकी भी बना सकते हैं.

यह एक घरेलु रेसिपी है जिसे आप बड़ी ही आसानी से बना सकते है. पनीर फ्राई एक बहुत ही स्वादिष्ट रेसिपी है और यह बहुत से लोगो की पसंद भी है. इसमें जो मसाले हम काम में लेंगे वह बहुत ही स्वादिष्ट है और आपको बहुत ही पसंद आने वाले है. आज हम आपको पनीर फ्राई को 10 minute में बनाना सिखएंगे.

तैयारी में लगाने वाला समय – 20 मिनट

पकने में लगाने वाला समय – 25 मिनट

कितने लोगो के लिए बनेगा – 3 लोगो के लिए

आवश्यक सामग्री

पनीर10-12 ( टुकड़े )
अदरक लहसुन का पेस्ट1 चम्मच
टोमेटो सॉस1 चम्मच
चावल का आटा1 बड़ा चम्मच
हल्दी पाउडर1/2 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर1 चम्मच
जीरा पाउडर1 चम्मच
धनिया पाउडर2 चम्मच
गरम मसाला1 चम्मच
नमकस्वादानुसार
तेल2 बड़े चम्मच

पनीर फ्राई बनाने की विधि

  1. सबसे पहले आप एक बड़े कटोरे मे अदरक लहसुन का पेस्ट, हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, टोमेटो का सॉस, चावल का आटा, जीरा पाउडर, गरम मसाला और नमक डाल कर अच्छे से मिला ले.
  2. जब इन सब को आप अच्छे से मिला ले तब इस घोल मे पनीर के टुकड़े डाल कर अच्छी से मिला ले.
  3. आगे के लिए पनीर को लगभग 20 मिनट के लिए इस घोल मे मैरिनेट होने दे.
  4. तय समय बाद एक पैन ले. इस पैन पर 1 बड़ा चम्मच तेल का डाल कर गरम कर ले. तेल के गरम हो जाने के बाद इसमें पनीर के टुकड़ो को जमा दे और लगबग 2 मिनट के लिए मीडियम आंच पर फ्राई कर ले.
  5. तय समय बाद पनीर के टुकड़ो को दूसरी तरफ से पलट दे. इस तरफ से भी लगभग 2 मिनट तक फ्राई कर ले.
  6. आपको पनीर को चारो ओर से लाल रंग का होने तक फ्राई करना है. पनीर के अच्छे तरह से फ्राई हो जाने के बाद इसको अलग प्लेट मे निकाल ले.
  7. आपका पनीर फ्राई बन कर तैयार हो चुका है.

अन्य रेसिपी –

Paneer fry recipe in Hindi ingredients

पनीर फ्राई बनाने के जरूरी सामग्री – पनीर, अदरक लहसुन का पेस्ट, टोमेटो सॉस, चावल का आटा, सब्जी के मसाले, गरम मसाला और तेल

पनीर फ्राई बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

पनीर फ्राई रेसिपी के लिए आवश्यक सामग्री: पनीर, अदरक लहसुन का पेस्ट, आवश्यक मसाले, गरम मसाला और तेल

Paneer fry recipe

सबसे पहले आप एक बड़े कटोरे मे आवश्यक मसाले, टोमेटो का सॉस, चावल का आटा को मिला ले. इसके बाद इस तैयार पेस्ट में पनीर के टुकड़े डाल कर अच्छे से मिला ले. इसको लगभग 20 मिनट तक घुल जाने दे. तय समय बाद एक पैन में तेल गरम कर के इसमें पनीर को फ्राई कर ले.

Rate this Recipe
Paneer Fry Recipe in Hindi | पनीर फ्राई रेसिपी - Indian Recipes
Paneer Fry Recipe in Hindi | पनीर फ्राई रेसिपी

Paneer Fry Recipe In Hindi को हम आपको स्टेप बाय स्टेप के साथ इस पोस्ट में बताने वाले है। पनीर फ्राई की रेसिपी बनाने में बहुत ही आसान है।

Type: Breakfast

Cuisine: Indian

Keywords: Paneer fry recipe, paneer fry banane ki recipe, easy paneer fry recipe, paneer fry recipe in hindi, paneer fry recipe in hindi dhaba style, पनीर फ्राई रेसिपी इन हिंदी

Recipe Yield: 3

Calories: 230

Preparation Time: PT20M

Cooking Time: PT25M

Total Time: PT45M

Recipe Ingredients:

  • पनीर
  • अदरक लहसुन का पेस्ट
  • टोमेटो सॉस
  • चावल का आटा
  • हल्दी पाउडर
  • लाल मिर्च पाउडर
  • जीरा पाउडर
  • धनिया पाउडर
  • गरम मसाला
  • नमक
  • तेल

Recipe Instructions: सबसे पहले आप एक बड़े कटोरे मे अदरक लहसुन का पेस्ट, हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, टोमेटो का सॉस, चावल का आटा, जीरा पाउडर, गरम मसाला और नमक डाल कर अच्छे से मिला ले. जब इन सब को आप अच्छे से मिला ले तब इस घोल मे पनीर के टुकड़े डाल कर अच्छी से मिला ले. आगे के लिए पनीर को लगभग 20 मिनट के लिए इस घोल मे मैरिनेट होने दे. तय समय बाद एक पैन ले. इस पैन पर 1 बड़ा चम्मच तेल का डाल कर गरम कर ले. तेल के गरम हो जाने के बाद इसमें पनीर के टुकड़ो को जमा दे और लगबग 2 मिनट के लिए मीडियम आंच पर फ्राई कर ले. तय समय बाद पनीर के टुकड़ो को दूसरी तरफ से पलट दे. इस तरफ से भी लगभग 2 मिनट तक फ्राई कर ले. आपको पनीर को चारो ओर से लाल रंग का होने तक फ्राई करना है. पनीर के अच्छे तरह से फ्राई हो जाने के बाद इसको अलग प्लेट मे निकाल ले. आपका पनीर फ्राई बन कर तैयार हो चुका है.

Editor's Rating:
5

2 thoughts on “Paneer Fry Recipe in Hindi | पनीर फ्राई रेसिपी”

  1. Pingback: Chane ki Dal ka Halwa Recipe in Hindi - Indian Recipes
  2. Pingback: कढ़ी चावल बनाने की विधी | Simple Kadhi Chawal Recipe in Hindi - Indian Recipes

Leave a Comment