अगर बार-बार हो रहे है मुँह में छाले, तो करे ये उपाय जल्द ही जायेंगे सही

छालों की सही करने के घरेलू उपाय
छालों की सही करने के घरेलू उपाय

Cure Mouth Ulcers: आपने बहुत से लोगो को यह कहते सुना होगा कि मुँह में छाले क्यों हो जाते हैं? मुँह के छाले को ठीक कैसे करें? मुँह के छालों के लिए सबसे अच्छी दवा कौन सी है? बहुत से लोग यह भी पूछते है की छाले होने पर क्या खाना चाहिए. आज की इस पोस्ट में हम आपको इन सभी सवालो के जवाब देंगे. अगर आप भी मुँह के छालों से परेशान है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिये.

ALL INDIAN RECIPES WhatsApp Group

मुँह में छाले होना एक बहुत ही आम बात है. आपको इससे ज्यादा परेशान नहीं होना है, बस हमारे द्वारा बताये गए तरीके का पालन करे और आपके छाले सही हो जायेंगे. इस पोस्ट में हमने आपको घरेलू उपाय बताये है जिस से आप मुँह के छाले सही हो जायेंगे(muh ke chhale kaise jayenge).

How do I get rid of ulcers in my mouth? मुँह के छाले (mouth ulcer) बहुत ही कॉमन समस्या है. इस समस्या का सामना लगभग सभी ने किया ही होगा. यह एक ऐसी समस्या है जो बच्चों से लेकर बड़ों तक के मुँह में हो जाती है. इन छालों के दर्द (Mouth Ulcers Pain) से सभी परेशां रहते है, न तो आप सही से कुछ खा पते है न कुछ पि सकते है. बहुत से लोग ऐसे भी है जिनके एक सही नहीं होता की दूसरा हो जाता है (Why I get mouth ulcers again and again?). ज्यादातर मुँह के छाले (Munh ke Chhale) गालों के अन्दर और होंठो के अन्दर की तरफ होते है. कई लोगो के यह जीभ के ऊपर और नीचे भी हो जाते है.

वजन कम करने का सबसे आसान तरीका

छालों की सही करने के घरेलू उपाय

  • छाछ(Butter Milk): अगर आपके मुँह में छाले होते रहते है तो यह आपके लिए कारगर साबित हो सकती है. छाले होने के पीछे का कारण पेट की गर्मी बताया जाता है. छाछ पिने से आपके पेट में ठंडक रहेगी और इसका सीधा असर आपके छालों पर पड़ेगा. कुछ ही दिनों में दिखना शुरू हो जायेगा.
  • बर्फ(Ice): अगर आपके मुँह में कुछ ज्यादा ही छाले हो गए है तो बर्फ आपके लिए राहत काम करेगी. आप बर्फ का इस्तेमाल मुँह के छालों पर कर सकते है इस से दर्द कम होगा और आपको राहत भी मिलेगी. ऐसा करने से आपके छाले भी बहुत जल्दी ठीक हो जायेंगे और जब आपके छालों पर ठंडी चीज लगेगी तो दर्द और सूजन दोनों कम होंगे.
  • नीम(Neem): आपने यह तो सुना ही होगा की नीम बहुत से रोगों का रामबाण है. इसी तरह से नीम आपके मूंह के छालों को ठीक करने में रामबाण साबित हो सकता है. आप सबसे पहले पानी ले और उसमे नीम के पत्तो को उबाल ले. उबलने के बाद पत्तो को फेंक दे और नीम के पानी में लहसुन के रस की चार-पांच बूंदे डाल ले. इस पानी से आप गरारे करे, आपके छाले जल्द ही सही हो जायेंगे.
  • मुलेठी: अगर आपको पता नहीं है तो हम आपको बता दे की मुलेठी को एक तरह की जड़ी बूटी. ज्यादातर इसका खांसी से आराम लेने लिए किया जाता है. अगर आप मुलेठी का सेवन करते हो तो आपके मुँह के छाले ठीक हो सकते है.

green tea kaise banaye

नीम और बर्फ
नीम और बर्फ

अंत में हम आपको यह ही कहना चाहते है की बताई सामग्री सलाह सहित केवल और केवल आपको सामान्य जानकारी देती है. बताया गए तरीके किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय के विकल्प नहीं है. इन घरेलु उपाय के बारे में किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श कर ले. allindianRecipes.com इस जानकारी के लिए किसी भी तरह की ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करती है.

Rate this Recipe
Sharing Is Caring:
Egg Roll Recipe in Hindi | अंडा रोल कैसे बनता है - Indian Recipes

Egg Roll | Recipe of egg roll in hindi | Egg roll recipe hindi | anda roll kaise banta hai | अंडा रोल बनाने की विधि | अंडा रोल रेसिपी

Type: Breakfast

Cuisine: Indian

Keywords: Egg Roll,Recipe of egg roll in hindi,Egg roll recipe hindi,anda roll kaise banta hai,अंडा रोल बनाने की विधि,अंडा रोल रेसिपी

Recipe Yield: 2

Calories: 280

Preparation Time: PT20M

Cooking Time: PT25M

Total Time: PT45M

Recipe Ingredients:

  • अंडे
  • आटा
  • मैदा
  • प्याज
  • हरी मिर्च
  • पत्ता गोभी
  • चाट मसाला
  • काली मिर्च
  • टोमेटो केचप
  • तेल
  • नमक

Recipe Instructions: -सबसे पहले आपको Egg Roll Recipe बनाने के लिए एक बड़ा कटोरा लेन होगा. उस कटोरे में आटा, मैदा, नमक और थोड़ा तेल डाल ले. इसके बाद इन सबको अच्छी तरह से मिक्स कर ले. -इसके बाद आपके मिश्रण को आटा गूंधते है वैसे गूंध ले. ऐसा करते हुए आप पानी का इस्तेमाल कर सकते है. इसके बाद बाद इसे थोड़ी देर के लिए ढक कर रख दे. -10 से 15 मिनट के बाद आपको एक बार फिर से आटे को गूंधना है. गूंधने के बाद आटे की छोटी-छोटी मीडियम आकार की लोइयां बनाना शुरू कर दे. -लोई बनाने के बाद आपको उसे रोटी की तरह बेलना शुरू कर दे. -आगे के लिए नॉन स्टिक पैन ले और उसे गैस पर रख के मध्यम आंच पर गरम करना शुरू कर दे. जब पैन गरम हो जाये तब उस पर बेली हुयी रोटी डाले और सेकना शुरू कर दे. -रोटी को सेकते हुए दोनों तरफ तेल लगाए. जब आपकी रोटी बन जाये तब रोटी को अलग रख दे. -आगे के लिए 2 अंडे ले और उनको एक कटोरी में फोड़ कर डाल ले. अब इनमे थोड़ा नमक डाल कर चम्मच से फेटले. -अब पैन में एक चमच्च तेल डाले और अंडे के घोल को पैन पर फैला दे. -ध्यान दे की आपको अंडे को माध्यम आंच पर ही पकाना है. अब आपको अंडे को रोटी पर रख कर दबा दे. अगले 1 मिनट के लिए अंडे और रोटी दोनों को अच्छी तरह से पकाये. -आपको अंडे को एक ही तरफ से पकाना है. जब अंडा अच्छी तरह से पक जाये तब इसे प्लेट में निकाल ले. -अब आगे के लिये एक पैन ले लीजिये. इस पैन में 2-3 चम्मच तेल डाल ले, तेल डालने के बाद गैस को मीडियम कर दे इसे गर्म होने दे. -जब पैन में डाला गया तेल गर्म हो जाये तब आपको इसमें कटे हुयी पत्ता गोभी, हरी मिर्च और प्याज डाल कर 2 से 3 मिनट तक फ्राई होने दे. -थोड़ा बहुत फ्राई होने के बाद गैस को कम कर दे. गैस कम करने के बाद इसके अंदर काली मिर्च पाउडर, नमक और चाट मसाला डाल दे और अच्छी तरह से मिला दे. मसालों के पकने के बाद गैस को बंद को बंद कर दे.

Editor's Rating:
5

3 thoughts on “अगर बार-बार हो रहे है मुँह में छाले, तो करे ये उपाय जल्द ही जायेंगे सही”

  1. Pingback: Rajma banane ki recipe in Hindi | राजमा बनाने की विधि - Indian Recipes
  2. Pingback: भीगे हुए चने खाने के फायदे - Indian Recipes
  3. Pingback: बिना इमली के सांभर कैसे बनेगा | Bina imli ke sambar kaise banega in Hindi - Indian Recipes

Leave a Comment