सोया चाप रेसिपी इन हिंदी | Soya Chaap Recipe in Hindi

Soya Chaap Recipe: क्या आप भी घर पर Soya Chaap Recipe कैसे बनाये यह सर्च कर रहे है. तो आप एकदम सही जगह आ गए है. हम आपको आज Soya Chaap की recipe बताएँगे.

ALL INDIAN RECIPES WhatsApp Group
Soya Chaap Recipe
Soya Chaap Recipe

Soya Chaap को उत्तर भारत में खुद खाया और बनाया जाता है. अगर आपने कभी सोया चाप नहीं खाया तो हम आपको बता दे की यह खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है. Soya Chaap को बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है. आप चाहे तो सोया चाप को तंदूर में भी बना सकते हो. अगर आपके घर पर कोई पार्टी हो तो आप सोया चाप बना कर सबका दिल जीत सकते है.

तैयारी में लगाने वाला समय – 35 मिनट

पकने में लगाने वाला समय – 25 मिनट

कितने लोगो के लिए बनेगा – 3 लोगो के लिए

Soya Chaap Recipe Ingredients

Soya Chaap बनाने के लिए हमने इसे 2 भाग में बाँट दिया है. पहले में हमने सोया चाप को मैरिनेटेड/marinate किया है. दूसरे भाग में हमने सोया चाप बनाया है.

सोया चाप को Marinate करने के लिए सामग्री

सोया चाप 500 ग्राम
तेल2-3 चमच्च
दही1 कप
नमकस्वादअनुसार
काली मिर्च1 चुटकी (पाउडर)
लाल मिर्च1 बड़ा चम्मच (पाउडर)
अमचूर 1 छोटा चम्मच (पाउडर)
घी2-3 चमच्च

Soya Chaap बनाने के लिए सामग्री

तेल2 बड़ा चम्मच
मैरिनेटेड / Marinated सोया चापआवश्यकतानुसार
जीरा1 चम्मच
प्याज5-6 कटे हुए
पीसा हुआ मसालाआवश्यकतानुसार
अदरक और लहसुन3 चम्मच (पेस्ट)
हरी मिर्च3-4 कटी हुयी
कश्मीरी लाल मिर्च2 चम्मच
टमाटर4-5 कटे हुए
नमकस्वादअनुसार
गरम मसालाआवश्यकतानुसार
साबुत मसालेआवश्यकतानुसार
ताजा धनिया थोड़ा बहुत कटा हुआ

Soya Chaap Recipe in Hindi Step by Step

हमने Soya Chaap को बनाने के लिए इसको दो भाग में बाँट दिया है:

सोया चाप को Marinate करने के लिए steps

  1. हम आपको बता दे की हमने पैकिंग में आने वाला सोया चाप का इतेमाल किया है. आप अपने पैक पर दिए हुए निर्देशों को जरूर से पढ़े. कभी-कभी आपको Soya Chaap को उबालने की भी जरुरत भी पड़ सकती है.
  2. दिए हुए निर्देशों का पालन करने के बाद आप इसे 2 से 3 टुकड़ों में काट ले.
  3. इसके बाद कड़ाही ले और इस में तेल डाल कर गरम करे. तेल के गरम होने के बाद सोया चाप को भूरा होने तक तल ले. तलने के बाद सभी को बाहर निकाल कर एक अलग बर्तन में निकल ले.
  4. Soya Chaap के ठंडा होने के बाद इसको नमक, लाल मिर्च पाउडर, दही, अमचूर पाउडर, और काली मिर्च के साथ अच्छी तरह से मिला दे. इन सब को मिलाने के बाद थोड़ा घी ले और वह भी मिला दे. इसके के बाद इसको अलग रख दे.

सोया चाप को बनाने की विधि

  1. आगे के लिए एक पैन ले और उसमे तेल डाल कर गरम करे. आप चाहे तो घी का भी इस्तेमाल कर सकते हो. तेल के गरम होने के बाद उसमे सारे साबुत मसाले, हरी मिर्च और प्याज डाल कर 1 मिनट तक भुने.
  2. इसके बाद अदरक लहसुन का पेस्ट, नमक, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और टमाटर डाल दे. इन सबको अच्छे से मिला कर तेल के अलग होने तक पकाये. (याद रखे की आपने कुछ मसाले Soya Chaap को Marinate करते समय भी इस्तेमाल किये थे, इसलिए मसालो की मात्रा कम ही रखे)
  3. इसके बाद गैस को कम कर दे आपके द्वारा मैरीनेट किये हुए सोया चाप(soya chaap) को डाल दे. इसको 3 से 4 मिनट तक पकाये.
  4. अगर आपको ग्रेवी को ज्यादा करना है तो थोड़ा गर्म पानी डाले और 4-5 मिनट तक उबाल ले.
  5. इसके बाद गरम मसाला, कटे हुए धनिये के पत्ते और कसूरी मेथी को डाले. (अगर आपको लगता है मसाला ज्यादा हो गया है तो आप इस स्टेप को छोड़ सकते हो.)

लो त्यार है आपकी Soya Chaap Recipe. अगर आपको इस रेसिपी या अन्य किसी रेसिपी से कोई कोई सलाह चाहिए तो कमैंट्स में जरूर पूछे. आपको यह रेसिपी कैसी लगी हमे जरूर बताये.

Karele ki Sabji ki Recipe

Muh ke chhale kaise jayenge

Bhindi ki Sabji

Suji ka Halwa recipe

Soya Chaap बनाने के लिए सुझाव

आपको यह Soya Chaap की recipe कैसी लगी. इसको बनाना बहुत ही आसान है, आप इसे अपने घर पर बना सकते हो. Soya Chaap को बनाते हुए आपको कुछ बातो को ध्यान रखना जरुरी है, जिनके बारे में हमने आपको निचे बताया है:

  • हमने इस रेसिपी में तेल का इस्तेमाल किया है, आप चाहे तो घी का इस्तेमाल कर सकते है.
  • इस रेसिपी में मसालों का इस्तेमाल ज्यादा हो सकता है इसीलिए इनकी मात्रा का ध्यान रखे.
  • हमने पैकिंग वाले चाप का इस्तेमाल किया है, आप आपने स्वाद के अनुसार कोई सा भी चाप का इस्तेमाल कर सकते हो.
  • सोया चाप को आप पराठा, रोटी, मिस्सी रोटी या लच्छा पराठा के साथ खा सकते हो.

सोया चाप रेसिपी इन हिंदी वीडियो

Soya Chaap Recipe in Hindi

3.7/5 - (3 votes)
सोया चाप रेसिपी इन हिंदी | Soya Chaap Recipe in Hindi - Indian Recipes
सोया चाप रेसिपी इन हिंदी | Soya Chaap Recipe in Hindi

Soya Chaap Recipe: क्या आप भी घर पर Soya Chaap Recipe कैसे बनाये यह सर्च कर रहे है. तो आप एकदम सही जगह आ गए है. हम आपको आज Soya Chaap की recipe बताएँगे.

Type: Lunch

Cuisine: Indian

Keywords: soya chaap recipe,soya chaap recipe in hindi,soya chaap ki recipe,soya chaap banane ki recipe,soya chaap recipe at home

Recipe Yield: 3

Calories: 350

Preparation Time: PT30M

Cooking Time: PT25M

Total Time: PT55M

Recipe Ingredients:

  • मैरिनेटेड सोया चाप
  • तेल
  • जीरा
  • प्याज
  • पीसा हुआ मसाला
  • अदरक और लहसुन
  • हरी मिर्च
  • कश्मीरी लाल मिर्च
  • टमाटर
  • नमक
  • गरम मसाला
  • साबुत मसाले
  • ताजा धनिया

Recipe Instructions: आगे के लिए एक पैन ले और उसमे तेल डाल कर गरम करे. आप चाहे तो घी का भी इस्तेमाल कर सकते हो. तेल के गरम होने के बाद उसमे सारे साबुत मसाले, हरी मिर्च और प्याज डाल कर 1 मिनट तक भुने. इसके बाद अदरक लहसुन का पेस्ट, नमक, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और टमाटर डाल दे. इन सबको अच्छे से मिला कर तेल के अलग होने तक पकाये. इसके बाद गैस को कम कर दे आपके द्वारा मैरीनेट किये हुए सोया चाप(soya chaap) को डाल दे. इसको 3 से 4 मिनट तक पकाये. अगर आपको ग्रेवी को ज्यादा करना है तो थोड़ा गर्म पानी डाले और 4-5 मिनट तक उबाल ले. इसके बाद गरम मसाला, कटे हुए धनिये के पत्ते और कसूरी मेथी को डाले. लो त्यार है आपकी Soya Chaap Recipe.

Editor's Rating:
4.98
Sharing Is Caring:
Egg Roll Recipe in Hindi | अंडा रोल कैसे बनता है - Indian Recipes

Egg Roll | Recipe of egg roll in hindi | Egg roll recipe in hindi | anda roll kaise banta hai | अंडा रोल बनाने की विधि | अंडा रोल रेसिपी

Type: Breakfast

Cuisine: Indian

Keywords: Egg Roll,Recipe of egg roll in hindi,Egg roll recipe hindi,anda roll kaise banta hai,अंडा रोल बनाने की विधि,अंडा रोल रेसिपी

Recipe Yield: 2

Calories: 280

Preparation Time: PT20M

Cooking Time: PT25M

Total Time: PT45M

Recipe Ingredients:

  • अंडे
  • आटा
  • मैदा
  • प्याज
  • हरी मिर्च
  • पत्ता गोभी
  • चाट मसाला
  • काली मिर्च
  • टोमेटो केचप
  • तेल
  • नमक

Recipe Instructions: -सबसे पहले आपको Egg Roll Recipe बनाने के लिए एक बड़ा कटोरा लेन होगा. उस कटोरे में आटा, मैदा, नमक और थोड़ा तेल डाल ले. इसके बाद इन सबको अच्छी तरह से मिक्स कर ले. -इसके बाद आपके मिश्रण को आटा गूंधते है वैसे गूंध ले. ऐसा करते हुए आप पानी का इस्तेमाल कर सकते है. इसके बाद बाद इसे थोड़ी देर के लिए ढक कर रख दे. -10 से 15 मिनट के बाद आपको एक बार फिर से आटे को गूंधना है. गूंधने के बाद आटे की छोटी-छोटी मीडियम आकार की लोइयां बनाना शुरू कर दे. -लोई बनाने के बाद आपको उसे रोटी की तरह बेलना शुरू कर दे. -आगे के लिए नॉन स्टिक पैन ले और उसे गैस पर रख के मध्यम आंच पर गरम करना शुरू कर दे. जब पैन गरम हो जाये तब उस पर बेली हुयी रोटी डाले और सेकना शुरू कर दे. -रोटी को सेकते हुए दोनों तरफ तेल लगाए. जब आपकी रोटी बन जाये तब रोटी को अलग रख दे. -आगे के लिए 2 अंडे ले और उनको एक कटोरी में फोड़ कर डाल ले. अब इनमे थोड़ा नमक डाल कर चम्मच से फेटले. -अब पैन में एक चमच्च तेल डाले और अंडे के घोल को पैन पर फैला दे. -ध्यान दे की आपको अंडे को माध्यम आंच पर ही पकाना है. अब आपको अंडे को रोटी पर रख कर दबा दे. अगले 1 मिनट के लिए अंडे और रोटी दोनों को अच्छी तरह से पकाये. -आपको अंडे को एक ही तरफ से पकाना है. जब अंडा अच्छी तरह से पक जाये तब इसे प्लेट में निकाल ले. -अब आगे के लिये एक पैन ले लीजिये. इस पैन में 2-3 चम्मच तेल डाल ले, तेल डालने के बाद गैस को मीडियम कर दे इसे गर्म होने दे. -जब पैन में डाला गया तेल गर्म हो जाये तब आपको इसमें कटे हुयी पत्ता गोभी, हरी मिर्च और प्याज डाल कर 2 से 3 मिनट तक फ्राई होने दे. -थोड़ा बहुत फ्राई होने के बाद गैस को कम कर दे. गैस कम करने के बाद इसके अंदर काली मिर्च पाउडर, नमक और चाट मसाला डाल दे और अच्छी तरह से मिला दे. मसालों के पकने के बाद गैस को बंद को बंद कर दे.

Editor's Rating:
5

3 thoughts on “सोया चाप रेसिपी इन हिंदी | Soya Chaap Recipe in Hindi”

  1. Pingback: राजस्थानी मसालेदार सोयाबीन बड़ी की सब्जी | Soyabean Badi Ki Sabji - Indian Recipes
  2. Pingback: चावल की खीर रेसिपी | Milk Kheer Recipe in Hindi - Indian Recipes
  3. Pingback: Paneer Fry Recipe In Hindi - Indian Recipes

Leave a Comment