सूजी का हलवा रेसिपी (Suji ka Halwa recipe) | Rava ka halwa

Suji ka Halwa Recipe in Hindi: आज हम आपको सूजी का हलवा कैसे बनता है. इसको बनाना बहुत ही आसान है. हमने इस हलवे को बनाने के लिए 1 kg Suji का इस्तेमाल किया है.

ALL INDIAN RECIPES WhatsApp Group
सूजी का हलवा रेसिपी
सूजी का हलवा रेसिपी

जब कभी भी आपका मिठाई खाने का मन करे और पास में न हो तो आप सूजी का हलवा (Suji ka Halwa recipe) बना सकते है. यह बहुत ही जल्दी बन जाता है और इसे बनान बहुत ही आसान है तो आप इससे चुटकियो में बना सकते है. सूजी का हलवा खाने में बहुत ही स्वादिस्ट होता है और बहुत से लोगो की मनपसंद पकवान में से एक है.

जब कभी भी आपके घर पर अचानक कोई मेहमान आ जाये. तब आप इस हलवे को बहुत ही जल्दी बना लेंगे और इसे बनाने के लिए कोई खास सामग्री की भी जरूरत नही होती है. तो आईये हम स्टेप बाय स्टेप जानते है की कैसे हम सूजी का हलवा बना सकते है और इस में कोनसी सामग्री की जरूरत होगी.

ज्यादा समय न गवाते हुए आसान सूजी का हलवा बनाने की रेसिपी जानना शुरू करते है.

तैयारी में लगाने वाला समय – 5 मिनट

पकने में लगाने वाला समय – 20 मिनट

कितने लोगो के लिए बनेगा – 2 लोगो के लिए (स्वादिष्ट सूजी का हलवा रेसिपी)

आवश्यक सामग्री

सामग्रीमात्रा
सूजी (रवा)1 Kg
देशी घीजरुरत अनुसार
चीनी (शक्कर)स्वाद अनुसार
पानी4 से 5 कप पानी
काजू30-40 कटे हुए
किशमिश4 टेबल स्पून
छोटी इलाइची5 से 10 (पाउडर)
बादाम30-40 कटे हुए
सूजी का हलवा रेसिपी में लगने वाली सामग्री

सूजी का हलवा रेसिपी बनाने की विधि | How to make Suji ka Halwa

  1. सबसे पहले आप 1 पतीले में 1.5 कप पानी डाल कर माध्यम आंच पर उबाल लीजिये। पानी जब उबल जाए तब उसे एक तरफ उतार दीजिये। यह आपके बाद में काम आयेगा।
  2. अब एक कढ़ाई (भारी तले वाली) में घी और सूजी डाल कर माध्यम आंच पर पकाये।
  3. कढ़ाई के गर्म होने पर घी पिघल जायेगा और सूजी घी के अंदर मिल जाएगी। अब दोनों को कलछी या चमच से अच्छी तरह से मिलाये। इस मिश्रण को सुनहरा भूरा होने तक अच्छी तरह से पकाये (इसमें 8-10 मिनट का समय लगेगा)
  4. अब जो पानी 1st स्टेप में उबला था उसे धीरे-धीरे मिश्रण में डाले। (ध्यान रखे की उबले हुए पानी को धीरे-धीरे डाले क्योंकि इसके छींटे आप पर गिर सकते है )
  5. अब पानी और सूजी को अच्छी तरह से मिला ले ताकि कोई भी गांठ न रहे। अगर कोई गांठ दिखे तो उसे चमच से मिटा दे। (हलवे की रेसिपी)
  6. जब तक सारा पानी गायब नहीं हो जाये तब तक इसे हिलाते रहे। जब सारा पानी गायब हो जाये तब चीनी और इलायची पाउडर दाल दे (दोनों को अपने स्वाद अनुसार या ऊपर बताई गयी मात्रा में डाले)
  7. जब तक चीनी न पिघल जाये और मिश्रण गाढ़ा न हो जाये तब तक इसे पकाये (हलवा कही कढ़ाई न लग जाये इसका ध्यान रखे) जब आपको लगे की अब हलवा पकने वाला है तब कुछ बादाम और काजू डाल दे और थोड़े से हलवे को सजाने के लिए रख ले(Garam Masala Recipe)।
  8. अगर आप चाहे तो कुछ घी हलवे के पकने के बाद दाल दे इस से हलवा चिकना और अच्छा दिखता है।
  9. अब आपका हलवा खाने के लिए त्यार है।

हमारी तरफ से कुछ सुझाव

  • अगर आप हलवे का स्वाद बढ़ाना चाहते है तो आप पानी की जगह पर दूध का इस्तेमाल कर सकते है। विधि वही रहेगी पर पानी की जगह पर आपको दूध का इस्तेमाल करना होगा।
  • अगर आप पांरपरिक केसर वाला सूजी का हलवा बनान चाहते है तो इसी विधि का पालन करे। बस आप दूध में केसर की 4-5 किस्मे घोल दे। (सूजी के हलवे की रेसिपी)
Visit Our HomepageAllIndianRecipe
Also Readबिना इमली के सांभर कैसे बनेगा

Calories in Suji Halwa

हमारे द्वारा बताई गयी सूजी के हलवा की रेसिपी मे लगभग 290 Calories होती है.

Suji ka Halwa Recipe in Hindi

सबसे पहले घी और सूजी को माध्यम आंच पर पका ले. जब घी पिघल जाये तब इसमें गरम पानी डाल दे. अब सूजी को पानी और घी के साथ पकाइये. जब आपका कड़ाई का सारा पानी खतम हो जाये तब इसमें घी और चीनी डाल दे. जब सारी चीनी अच्छे से मिक्स हो जाये तब आपका हलवा बन कर तैयार है.

Rate this Recipe
Sharing Is Caring:
Egg Roll Recipe in Hindi | अंडा रोल कैसे बनता है - Indian Recipes

Egg Roll | Recipe of egg roll in hindi | Egg roll recipe in hindi | anda roll kaise banta hai | अंडा रोल बनाने की विधि | अंडा रोल रेसिपी

Type: Breakfast

Cuisine: Indian

Keywords: Egg Roll,Recipe of egg roll in hindi,Egg roll recipe hindi,anda roll kaise banta hai,अंडा रोल बनाने की विधि,अंडा रोल रेसिपी

Recipe Yield: 2

Calories: 280

Preparation Time: PT20M

Cooking Time: PT25M

Total Time: PT45M

Recipe Ingredients:

  • अंडे
  • आटा
  • मैदा
  • प्याज
  • हरी मिर्च
  • पत्ता गोभी
  • चाट मसाला
  • काली मिर्च
  • टोमेटो केचप
  • तेल
  • नमक

Recipe Instructions: -सबसे पहले आपको Egg Roll Recipe बनाने के लिए एक बड़ा कटोरा लेन होगा. उस कटोरे में आटा, मैदा, नमक और थोड़ा तेल डाल ले. इसके बाद इन सबको अच्छी तरह से मिक्स कर ले. -इसके बाद आपके मिश्रण को आटा गूंधते है वैसे गूंध ले. ऐसा करते हुए आप पानी का इस्तेमाल कर सकते है. इसके बाद बाद इसे थोड़ी देर के लिए ढक कर रख दे. -10 से 15 मिनट के बाद आपको एक बार फिर से आटे को गूंधना है. गूंधने के बाद आटे की छोटी-छोटी मीडियम आकार की लोइयां बनाना शुरू कर दे. -लोई बनाने के बाद आपको उसे रोटी की तरह बेलना शुरू कर दे. -आगे के लिए नॉन स्टिक पैन ले और उसे गैस पर रख के मध्यम आंच पर गरम करना शुरू कर दे. जब पैन गरम हो जाये तब उस पर बेली हुयी रोटी डाले और सेकना शुरू कर दे. -रोटी को सेकते हुए दोनों तरफ तेल लगाए. जब आपकी रोटी बन जाये तब रोटी को अलग रख दे. -आगे के लिए 2 अंडे ले और उनको एक कटोरी में फोड़ कर डाल ले. अब इनमे थोड़ा नमक डाल कर चम्मच से फेटले. -अब पैन में एक चमच्च तेल डाले और अंडे के घोल को पैन पर फैला दे. -ध्यान दे की आपको अंडे को माध्यम आंच पर ही पकाना है. अब आपको अंडे को रोटी पर रख कर दबा दे. अगले 1 मिनट के लिए अंडे और रोटी दोनों को अच्छी तरह से पकाये. -आपको अंडे को एक ही तरफ से पकाना है. जब अंडा अच्छी तरह से पक जाये तब इसे प्लेट में निकाल ले. -अब आगे के लिये एक पैन ले लीजिये. इस पैन में 2-3 चम्मच तेल डाल ले, तेल डालने के बाद गैस को मीडियम कर दे इसे गर्म होने दे. -जब पैन में डाला गया तेल गर्म हो जाये तब आपको इसमें कटे हुयी पत्ता गोभी, हरी मिर्च और प्याज डाल कर 2 से 3 मिनट तक फ्राई होने दे. -थोड़ा बहुत फ्राई होने के बाद गैस को कम कर दे. गैस कम करने के बाद इसके अंदर काली मिर्च पाउडर, नमक और चाट मसाला डाल दे और अच्छी तरह से मिला दे. मसालों के पकने के बाद गैस को बंद को बंद कर दे.

Editor's Rating:
5

5 thoughts on “सूजी का हलवा रेसिपी (Suji ka Halwa recipe) | Rava ka halwa”

  1. Pingback: Paneer Fry Recipe In Hindi - Indian Recipes
  2. Pingback: Chane ki Dal ka Halwa Recipe in Hindi - Indian Recipes
  3. Pingback: कटहल की सब्जी रेसिपी | Kathal ki Sabji Recipe in hindi - Indian Recipes
  4. Pingback: नमकीन चावल कैसे बनाएं | Namkeen Chawal Banane ki Vidhi - Indian Recipes
  5. Pingback: नारियल की चटनी रेसिपी | Nariyal ki Chatni Kaise Banate Hain - Indian Recipes

Leave a Comment