मालपुआ रेसिपी(बनाने की विधि) – Malpua Recipe In Hindi

Malpua Recipe In Hindi: आज हम चाशनी वाले मालपुआ बनाने की विधि जानेंगे. इस रेसिपी को बनाना बहुत ही आसान है.

ALL INDIAN RECIPES WhatsApp Group
Malpua Recipe In Hindi

हम सबने बहुत तरह के मीठे पकवान खाये है. लेकिन क्या आपने कभी मालपुआ खाया है. ऐसा हो सकता है कि बहुत से लोगो ने खाया हो. लेकिन बहुत से लोगो ने शायद इसका नाम भी पहली बार सुना होगा. जिनको नहीं पता उनको बता दू की मालपुआ एक मीठा और खुशबूदार पकवान होता है. बहुत से लोगो इसे खाना पसंद तो करते हैं लेकिन इसे घर पर बनाने से डरते है. तो आज हम आपको मालपुआ बनाने की रेसिपी बताएँगे.

आज हम देखंगे की हम इसे घर पर ही कैसे बनाये. वैसे इसे बनाने के लिए ज्यादा सामग्री की जरुरत नहीं होगी. हमारी बताई हुयी रेसिपी बहुत ही आसान है. हमारी रेसिपी से आप घर पर ही मार्केट जैसे मालपुऐ बना सकते हो. इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा समय की भी जरुरत नही है.

तो चलिए देर न करते हुए मालपुआ बनाना शुरू करते है. आपके घर चाहे मेहमान आये हो या आपका मन मालपुआ खाने का कर रहा हो आप इसे घर पर जरूर बनाये. इसको खाने के लिए अब आपको बाजार जाने की जरुरत नहीं होगी.

तैयारी में लगाने वाला समय – 15 मिनट

पकने में लगाने वाला समय – 55 मिनट

कितने लोगो के लिए बनेगा – 3 लोगो के लिए

आवश्यक सामग्री

हमने आपको मालपुआ रेसिपी के लिए सभी आवश्यक सामग्री के बारे मे बताया है. सामग्री के साथ आपको मात्रा भी बताई हुयी है.

गेहूं का आटा3 कटोरी
सूजी 1 कटोरी
चीनी 1 कप
ईलायची पाउडर 1 छोटी चम्मच
मलाई 1 चम्मच
सौंफ का पाउडर 1 छोटी चम्मच
दूध 1 गिलास
तेल 500 ग्राम (तलने के लिए )

विधि

  1. मालपुआ बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में गेहूं के आटे और सूजी को अच्छे से मिला ले.
  2. यह मिलने के बाद हमे इसमें इलायची पाउडर और सौंफ पाउडर डालकर, दूध की मदद से इसका बेटर तैयार कर ले.
  3. जब यह बनकर तैयार हो जाए तो इसमें हमे मलाई ऐड करनी है और इसे अच्छे से फेट ले ताकि इसमें कोई गांठ न बने.
  4. जब बेटर तैयार हो जाए तो इसको बाजू में रख देना है.
  5. अब हमे इसके लिए चासनी बनानी है. इसके लिए एक बर्तन मे एक कप चीनी और एक कप पानी डाल कर उबालना शुरू कर दे. हमे एक तार वाली चासनी तैयार करनी है.
  6. इसके बाद हमे मालपुआ को तलना है. इसके लिए एक नॉन स्टीक पेन में तेल गर्म करना शुरू कर दे. ध्यान रखे हमे तेल को अच्छी तरह से गर्म करना है. नहीं तो मालपुए तेल में टूट सकते है.
  7. तेल गर्म होने के बाद हमे एक छोटी चम्मच की मदद से बेटर को एक धार में तेल में छोड़ना है. और इसे अच्छे से सुनहरा रंग आने तक पकाना है.
  8. ऐसे ही हमे मध्यम आंच पर मालपुओं को फ्राई कर लेना है और चासनी में डूबा देना है. हमे इन्हे 5 मिनट तक भिगोकर रखना है ताकि मालपुऐ आसानी से चासनी को सोख सके.
  9. चासनी सोखने के बाद अब यह खाने के लिए तैयार है. इसपर आप नट्स डालकर सजाये और खाये. इसको आप चाय और नास्ते में भी परोस सकते है.

Gulab Jamun Recipe

Paneer paratha recipe

Simple Kadhi Chawal Recipe in Hindi

Soyabean Badi Ki Sabji

4.7/5 - (3 votes)
मालपुआ रेसिपी(बनाने की विधि) - Malpua Recipe In Hindi - Indian Recipes
मालपुआ रेसिपी(बनाने की विधि) - Malpua Recipe In Hindi

Malpua Recipe In Hindi: आज हम चाशनी वाले मालपुआ बनाने की विधि जानेंगे. इस रेसिपी को बनाना बहुत ही आसान है.

Type: Sweets

Cuisine: Bengali

Keywords: Malpua Recipe In Hindi

Recipe Yield: 3

Calories: 210

Preparation Time: PT20M

Cooking Time: PT40M

Total Time: PT1H

Recipe Ingredients:

  • गेहूं का आटा
  • सूजी
  • चीनी
  • ईलायची पाउडर
  • मलाई
  • सौंफ का पाउडर
  • दूध
  • तेल

Recipe Instructions: मालपुआ बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में गेहूं के आटे और सूजी को अच्छे से मिला ले. यह मिलने के बाद हमे इसमें इलायची पाउडर और सौंफ पाउडर डालकर, दूध की मदद से इसका बेटर तैयार कर ले. जब यह बनकर तैयार हो जाए तो इसमें हमे मलाई ऐड करनी है और इसे अच्छे से फेट ले ताकि इसमें कोई गांठ न बने. जब बेटर तैयार हो जाए तो इसको बाजू में रख देना है. अब हमे इसके लिए चासनी बनानी है. इसके लिए एक बर्तन मे एक कप चीनी और एक कप पानी डाल कर उबालना शुरू कर दे. हमे एक तार वाली चासनी तैयार करनी है. इसके बाद हमे मालपुआ को तलना है. इसके लिए एक नॉन स्टीक पेन में तेल गर्म करना शुरू कर दे. ध्यान रखे हमे तेल को अच्छी तरह से गर्म करना है. नहीं तो मालपुए तेल में टूट सकते है. तेल गर्म होने के बाद हमे एक छोटी चम्मच की मदद से बेटर को एक धार में तेल में छोड़ना है. और इसे अच्छे से सुनहरा रंग आने तक पकाना है. ऐसे ही हमे मध्यम आंच पर मालपुओं को फ्राई कर लेना है और चासनी में डूबा देना है. हमे इन्हे 5 मिनट तक भिगोकर रखना है ताकि मालपुऐ आसानी से चासनी को सोख सके. चासनी सोखने के बाद अब यह खाने के लिए तैयार है. इसपर आप नट्स डालकर सजाये और खाये. इसको आप चाय और नास्ते में भी परोस सकते है.

Editor's Rating:
5
Sharing Is Caring:
Egg Roll Recipe in Hindi | अंडा रोल कैसे बनता है - Indian Recipes

Egg Roll | Recipe of egg roll in hindi | Egg roll recipe hindi | anda roll kaise banta hai | अंडा रोल बनाने की विधि | अंडा रोल रेसिपी

Type: Breakfast

Cuisine: Indian

Keywords: Egg Roll,Recipe of egg roll in hindi,Egg roll recipe hindi,anda roll kaise banta hai,अंडा रोल बनाने की विधि,अंडा रोल रेसिपी

Recipe Yield: 2

Calories: 280

Preparation Time: PT20M

Cooking Time: PT25M

Total Time: PT45M

Recipe Ingredients:

  • अंडे
  • आटा
  • मैदा
  • प्याज
  • हरी मिर्च
  • पत्ता गोभी
  • चाट मसाला
  • काली मिर्च
  • टोमेटो केचप
  • तेल
  • नमक

Recipe Instructions: -सबसे पहले आपको Egg Roll Recipe बनाने के लिए एक बड़ा कटोरा लेन होगा. उस कटोरे में आटा, मैदा, नमक और थोड़ा तेल डाल ले. इसके बाद इन सबको अच्छी तरह से मिक्स कर ले. -इसके बाद आपके मिश्रण को आटा गूंधते है वैसे गूंध ले. ऐसा करते हुए आप पानी का इस्तेमाल कर सकते है. इसके बाद बाद इसे थोड़ी देर के लिए ढक कर रख दे. -10 से 15 मिनट के बाद आपको एक बार फिर से आटे को गूंधना है. गूंधने के बाद आटे की छोटी-छोटी मीडियम आकार की लोइयां बनाना शुरू कर दे. -लोई बनाने के बाद आपको उसे रोटी की तरह बेलना शुरू कर दे. -आगे के लिए नॉन स्टिक पैन ले और उसे गैस पर रख के मध्यम आंच पर गरम करना शुरू कर दे. जब पैन गरम हो जाये तब उस पर बेली हुयी रोटी डाले और सेकना शुरू कर दे. -रोटी को सेकते हुए दोनों तरफ तेल लगाए. जब आपकी रोटी बन जाये तब रोटी को अलग रख दे. -आगे के लिए 2 अंडे ले और उनको एक कटोरी में फोड़ कर डाल ले. अब इनमे थोड़ा नमक डाल कर चम्मच से फेटले. -अब पैन में एक चमच्च तेल डाले और अंडे के घोल को पैन पर फैला दे. -ध्यान दे की आपको अंडे को माध्यम आंच पर ही पकाना है. अब आपको अंडे को रोटी पर रख कर दबा दे. अगले 1 मिनट के लिए अंडे और रोटी दोनों को अच्छी तरह से पकाये. -आपको अंडे को एक ही तरफ से पकाना है. जब अंडा अच्छी तरह से पक जाये तब इसे प्लेट में निकाल ले. -अब आगे के लिये एक पैन ले लीजिये. इस पैन में 2-3 चम्मच तेल डाल ले, तेल डालने के बाद गैस को मीडियम कर दे इसे गर्म होने दे. -जब पैन में डाला गया तेल गर्म हो जाये तब आपको इसमें कटे हुयी पत्ता गोभी, हरी मिर्च और प्याज डाल कर 2 से 3 मिनट तक फ्राई होने दे. -थोड़ा बहुत फ्राई होने के बाद गैस को कम कर दे. गैस कम करने के बाद इसके अंदर काली मिर्च पाउडर, नमक और चाट मसाला डाल दे और अच्छी तरह से मिला दे. मसालों के पकने के बाद गैस को बंद को बंद कर दे.

Editor's Rating:
5

Leave a Comment