लौकी की सादा सब्जी बनाने की विधि | Lauki ki Sabji Recipe in Hindi

Lauki ki Sabji: लौकी की सादा सब्जी की बहुत ही आसान रेसिपी हमने आपके साथ शेयर की है. यह Lauki ki Sabji की Recipe हमने Hindi में बताई है.

ALL INDIAN RECIPES WhatsApp Group
Lauki ki Sabji Recipe in Hindi
Lauki ki Sabji Recipe in Hindi

आपको यह तो पता ही होगा की लौकी की सब्जी खाने मे बहुत स्वादिष्ट होती है. स्वादिष्ट होने के साथ-साथ यह शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद मानी जाती है. ऐसा इसलिए मन जाता है क्योंकि लौकी के अंदर लगभग 80 से 90 प्रतिशत पानी मौजूद होता है. लौकी के खाने से हमारे शरीर को विटामिन सी और आयरन मिलता है.

तैयारी में लगाने वाला समय – 10 मिनट

पकने में लगाने वाला समय – 30 मिनट

कितने लोगो के लिए बनेगा – 3 लोगो के लिए

Lauki ki Sabji बनाने के लिए जरुरी सामग्री

लौकी600 ग्राम
घी या तेल2 चम्मच
जीरा1 छोटा चम्मच
हींग2 चुटकी
हल्दीआधा छोटा चम्मच (पाउडर)
धनिया1 छोटा चम्मच (पाउडर)
लाल मिर्च1/4 छोटा चम्मच (पाउडर)
गरम मसाला1/4 छोटा चम्मच
नमक1 छोटा चम्मच
हरा धनिया1 बड़ा चम्मच (कटा हुआ)
(वैकल्पिक)नींबू का रस 2 छोटे चम्मच या आधा कप दही

Lauki ki Sabji Kaise Banaye

  1. लौकी की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले लौकी को छीलेंगे और धोकर काट लेंगे.
  2. इसके बाद एक कड़ाई ले और उसमे घी डाल कर गरम करना शुरू कर दे. आप घी की जगह तेल का भी इस्तेमाल कर सकते है. घी के गरम हो जाने के बाद जीरे और हींग का तड़का लगाये.
  3. इसके बाद कटी हुई लौकी डाले और लौकी को थोड़ी देर भुने. अब इसमें हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाएँ. लौकी को 10 से 15 मिनट के लिए भुने.
  4. लौकी के पक जाने के बाद इसमें थोड़ा सा गरम मसाला डाले और अच्छे से मिलाएँ और गैस बंद कर दे. लौकी को पकाने के लिए आप पानी का इस्तेमाल कर सकते हो.
  5. लौकी की सब्जी बनकर तैयार है. आप खटाई के लिए नींबू या दही का इस्तेमाल कर सकते है.
  6. परोसते समय या कड़ाई को गैस पर से उतारते समय कटी हुई हरी धनिया डाल दे.
  7. लौकी की सब्जी को पराठे या फिर रोटी के साथ खाये.

Balushahi banane ki vidhi

Anda roll kaise banta hai

Aloo soyabean ki sabji

Chilli paneer recipe

जरुरी सुझाव

  • मेने लौकी की सब्जी घी मे बनायी है. घी से लौकी की सब्जी बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट बनती है, आप इसको तेल मे भी बना सकते है.
  • सब्जी बनाने के लिए पकी हुई लौकी का इस्तेमाल करने से बचे.
  • अगर आप खटाई देने के लिए दही का इस्तेमाल कर रहे है तो, इसको बहुत गरम सब्जी मे ना डालें, ऐसा करने से आपका दही फट जाता है. दही डालते समय आप गैस को कम कर दे.

Lauki ki Sabji Recipe Video in hindi

2.5/5 - (2 votes)
लौकी की सादा सब्जी बनाने की विधि | Lauki ki Sabji Recipe in Hindi - Indian Recipes
लौकी की सादा सब्जी बनाने की विधि | Lauki ki Sabji Recipe in Hindi

Lauki ki Sabji: लौकी की सादा सब्जी की बहुत ही आसान रेसिपी हमने आपके साथ शेयर की है. यह Lauki ki Sabji की Recipe हमने Hindi में बताई है.

Type: Vegetable

Cuisine: Indian

Keywords: Lauki ki Sabji Recipe in Hindi, lauki ki sabji in hindi, lauki ki sabji, ghiya ki sabji in hindi, lauki ki sabji banane ki recipe, lauki ki sabji banane ki vidhi, lauki ki sabji ki recipe

Recipe Yield: 3

Calories: 112

Preparation Time: PT10M

Cooking Time: PT30M

Total Time: PT40M

Recipe Ingredients:

  • लौकी
  • घी या तेल
  • जीरा
  • हींग
  • हल्दी
  • धनिया
  • लाल मिर्च
  • गरम मसाला
  • नमक
  • हरा धनिया

Recipe Instructions: लौकी की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले लौकी को छीलेंगे और धोकर काट लेंगे. इसके बाद एक कड़ाई ले और उसमे घी डाल कर गरम करना शुरू कर दे. आप घी की जगह तेल का भी इस्तेमाल कर सकते है. घी के गरम हो जाने के बाद जीरे और हींग का तड़का लगाये. इसके बाद कटी हुई लौकी डाले और लौकी को थोड़ी देर भुने. अब इसमें हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाएँ. लौकी को 10 से 15 मिनट के लिए भुने. लौकी के पक जाने के बाद इसमें थोड़ा सा गरम मसाला डाले और अच्छे से मिलाएँ और गैस बंद कर दे. लौकी को पकाने के लिए आप पानी का इस्तेमाल कर सकते हो. लौकी की सब्जी बनकर तैयार है. आप खटाई के लिए नींबू या दही का इस्तेमाल कर सकते है. परोसते समय या कड़ाई को गैस पर से उतारते समय कटी हुई हरी धनिया डाल दे. लौकी की सब्जी को पराठे या फिर रोटी के साथ खाये.

Editor's Rating:
5

3 thoughts on “लौकी की सादा सब्जी बनाने की विधि | Lauki ki Sabji Recipe in Hindi”

  1. Pingback: रवा डोसा बनाने की विधि – Rava Dosa Recipe in Hindi - Indian Recipes
  2. Pingback: मटर पनीर बनाने का आसान तरीका | Matar Paneer Recipe - Indian Recipes
  3. Pingback: Chilli Potato Recipe In Hindi - Indian Recipes

Leave a Comment