स्वादिष्ट आलू सोयाबीन की सब्जी | Aloo Soyabean ki Sabji Recipe in Hindi

स्वादिष्ट आलू सोयाबीन की सब्जी | Aloo Soyabean ki Sabji Recipe in Hindi - Indian Recipes
स्वादिष्ट आलू सोयाबीन की सब्जी | Aloo Soyabean ki Sabji Recipe in Hindi

Aloo soyabean recipe: आज हम आपको Aloo Soyabean ki Sabji Kaise Banti है. इस रेसिपी की मदद से आप सोयाबीन और आलू की सब्जी आसानी से बना सकते हो.

ALL INDIAN RECIPES WhatsApp Group

Type: Lunch

Cuisine: Indian

Keywords: Aloo soyabean recipe,aloo soyabean ki sabji recipe,Aloo Soyabean ki Sabji Recipe in Hindi,आलू सोयाबीन रेसिपी,aloo soyabean recipe in hindi,aloo soyabean in cooker

Recipe Yield: 4

Calories: 360

Preparation Time: PT20M

Cooking Time: PT40M

Total Time: PT1H

Recipe Ingredients:

  • आलू
  • सोयाबीन
  • तेल
  • जीरा
  • हरी मिर्च
  • अदरक लहसुन का पेस्ट
  • प्याज
  • टमाटर
  • हल्दी पाउडर
  • लाल मिर्च पाउडर
  • धनिया पाउडर
  • नमक
  • गरम मसाला
  • हरा धनिया

Recipe Instructions: सबसे पहले आलू सोयाबीन की सब्जी बनाने के लिए आपको एक पैन ले कर उसमे 1 कप पानी उबालना है. जब पानी उबल जाये, तब उस में सोयाबीन डाल दे और 10 मिनट के लिए रख दे. अब आलू को धो कर इसके छिलके को उतार ले. छिलके को उतार ने के बाद इसको छोटे टूड़को में काट ले और पानी में डुबो दे (ऐसा करने से यह काले नही होंगे). जब सोयाबीन को 10 मिनट हो जाये तब उसको एक अलग कटोरी में निकाल कर अलग रख दे. अब एक कुकर ले और और उसमे तेल डालकर गरम करे. जब तेल गरम हो जाये तब उसमे जीरा डाल दे. आगे के लिए तेल में अदरक लहसुन का पेस्ट और प्याज डाले. जब तक प्याज का रंग सुनहरा भूरा नहीं हो जाता तब तक भुने. जब प्याज का रंग सुनहरा भूरा हो जाये तब इसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक और धनिया पाउडर डाल दे. इन मसालो को 1 मिनट तक भुने. अब कूकर में आलू और सोयाबीन डाल दे. इनको डालने के बाद सभी को अच्छी तरह से मिला दे. आलू और सोयाबीन को अगले 4 से 5 मिनट तक पकाना है. ध्यान रखे की आलू और सोयाबीन कूकर के निचले हिसे पर जल कर चिपक न जाये. 5 मिनट तक आलू और सोयाबीन को पकाने के बाद कूकर में 2 गिलास पानी और डाल दे. पानी डालने के बाद कुकर का ढक्कन लगा दे और 3-4 सिटी लगने दे. 3 सिटी के बाद देखे सारा पानी जल गया है क्या, अगर नहीं तो 1-2 सिटी और लगा दे. जब आपको लगे की पानी जल चूका है तो कूकर का ढक्कन खोल दे. इसके बाद आप इसमें हरा धनिया और गरम मसाला डाल सकते है. तो त्यार है आपकी स्वादिष्ट आलू सोयाबीन की सब्जी (Aloo Soyabean ki Sabji).

Editor's Rating:
5

Aloo soyabean recipe: आज हम आपको Aloo Soyabean ki Sabji Kaise Banti है. इस रेसिपी की मदद से आप सोयाबीन और आलू की सब्जी आसानी से बना सकते हो.

Aloo Soyabean ki Sabji Recipe
Aloo Soyabean ki Sabji Recipe

Aloo Soyabean ki Sabji Recipe in Hindi: अगर आपके घर पर कभी अचानक से मेहमान आ जाये तो आपके मन मे एक ही सवाल होता है, की कोनसी सब्जी बनाये. ऐसे समय पर आप Aloo Soyabean ki Sabji बना सकते हो. आपके घर पर कभी भी कुछ जल्दी से बनाना हो तो आप आलू सोयाबीन की सब्जी बना सकते ही. यह आपके लिए सबसे अच्छा सुझाव होगा. इसे बनाना बहुत ही आसान है और इसके लिए सारी सामग्री आपके घर पर बड़ी ही आसानी से मिल जाएगी.

आलू और सोयाबीन की सब्जी कैसे बनाई जाती है. इस सब्जी को बनाने के लिए आपको आलू और सोयाबीन की जरुरत होगी. सबसे पहले आलू और सोयाबीन को उबाला जाता है. इन दोनों को उबालने के बाद इन्हे प्याज-टमाटर और मसालों के साथ पकाया जाता है. हमारी रेसिपी से आलू सोयाबीन की सब्जी बहुत ही जल्दी बनकर तैयार हो जाती है.

तैयारी में लगाने वाला समय – 20 मिनट

पकने में लगाने वाला समय – 40 मिनट

कितने लोगो के लिए बनेगा – 4 लोगो के लिए (स्वादिष्ट Aloo Soyabean ki Sabji रेसिपी)

आवश्यक सामग्री – Ingredients For Aloo Soyabean ki Sabji

आलू4 से 5
सोयाबीन1 कटोरी
तेल3 बड़े चम्मच
जीरा1 छोटा चम्मच
हरी मिर्च2 से 3 महीम कटी हुई
अदरक लहसुन का पेस्ट2 चम्मच
प्याज2 बारीक़ कटे हुए
टमाटर2 बारीक़ कटे हुए
हल्दी पाउडर1 छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडरआधा छोटा चम्मच
धनिया पाउडर1 छोटा चम्मच
नमकस्वादानुसार
गरम मसालाआधा छोटा चम्मच
हरा धनिया1 चम बारीक़ कटा हुआ

आलू सोयाबीन की सब्जी बनाने की विधि – How to Make Aloo Soyabean Sabji

  1. सबसे पहले आलू सोयाबीन की सब्जी बनाने के लिए आपको एक पैन ले कर उसमे 1 कप पानी उबालना है. जब पानी उबल जाये, तब उस में सोयाबीन डाल दे और 10 मिनट के लिए रख दे.
  2. अब आलू को धो कर इसके छिलके को उतार ले. छिलके को उतार ने के बाद इसको छोटे टूड़को में काट ले और पानी में डुबो दे (ऐसा करने से यह काले नही होंगे).
  3. जब सोयाबीन को 10 मिनट हो जाये तब उसको एक अलग कटोरी में निकाल कर अलग रख दे.
  4. अब एक कुकर ले और और उसमे तेल डालकर गरम करे. जब तेल गरम हो जाये तब उसमे जीरा डाल दे.
  5. आगे के लिए तेल में अदरक लहसुन का पेस्ट और प्याज डाले. जब तक प्याज का रंग सुनहरा भूरा नहीं हो जाता तब तक भुने.
  6. जब प्याज का रंग सुनहरा भूरा हो जाये तब इसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक और धनिया पाउडर डाल दे. इन मसालो को 1 मिनट तक भुने.
  7. अब कूकर में आलू और सोयाबीन डाल दे. इनको डालने के बाद सभी को अच्छी तरह से मिला दे.
  8. आलू और सोयाबीन को अगले 4 से 5 मिनट तक पकाना है. ध्यान रखे की आलू और सोयाबीन कूकर के निचले हिसे पर जल कर चिपक न जाये.
  9. 5 मिनट तक आलू और सोयाबीन को पकाने के बाद कूकर में 2 गिलास पानी और डाल दे. पानी डालने के बाद कुकर का ढक्कन लगा दे और 3-4 सिटी लगने दे.
  10. 3 सिटी के बाद देखे सारा पानी जल गया है क्या, अगर नहीं तो 1-2 सिटी और लगा दे.
  11. जब आपको लगे की पानी जल चूका है तो कूकर का ढक्कन खोल दे. इसके बाद आप इसमें हरा धनिया और गरम मसाला डाल सकते है.
  12. तो त्यार है आपकी स्वादिष्ट आलू सोयाबीन की सब्जी (Aloo Soyabean ki Sabji).

Balushahi Recipe in Hindi

Egg Roll Recipe in Hindi

Green tea kaise banaye

मुरमुरे बनाने की विधि

Aloo Soyabean ki Sabji Recipe Suggestions

  • हमेशा आलू को काटने के बाद उसे पानी में रख दे. ऐसा करने से आलू काले नहीं होंगे. वर्ण अगर आप आलू को काट के हवा में रख देते है तो वह काले हो जाते है.
  • आलू और सोयाबीन को तेल में डालने के बाद चमच से हिलाते रहे वरना वह कूकर के निचले हिसे पर जल के चिपक जायेंगे.
  • जब भी सब्जी में गरम मसाला डाले कोसिस करे की वह घर पर बना हो. घर पर गरम मसाला कैसे बनाये.

Aloo Soyabean ki Sabji बनाने के लिए जरुरी सामग्री: आलू, सोयाबीन, मसाले, प्याज, मिर्च और अदरक लहसुन का पेस्ट

कैसी लगी आपको हमारे द्वारा बताई गयी Aloo Soyabean ki Sabji Recipe आलू सोयाबीन की सब्जी बनाने की विधि. हमे निचे कमेंट कर के जरूर बताये. अगर आपको किसी तरह का सवाल है तो वो भी आप हम से पूछ सकते है.

How to make soyabean aloo ki sabji

इस सब्जी को बनाने के लिए आपको आलू और सोयाबीन की जरुरत होगी. सबसे पहले आलू और सोयाबीन को उबाला जाता है. इन दोनों को उबालने के बाद इन्हे प्याज-टमाटर और मसालों के साथ पकाया जाता है.

5/5 - (1 vote)
Sharing Is Caring:
Egg Roll Recipe in Hindi | अंडा रोल कैसे बनता है - Indian Recipes

Egg Roll | Recipe of egg roll in hindi | Egg roll recipe in hindi | anda roll kaise banta hai | अंडा रोल बनाने की विधि | अंडा रोल रेसिपी

Type: Breakfast

Cuisine: Indian

Keywords: Egg Roll,Recipe of egg roll in hindi,Egg roll recipe hindi,anda roll kaise banta hai,अंडा रोल बनाने की विधि,अंडा रोल रेसिपी

Recipe Yield: 2

Calories: 280

Preparation Time: PT20M

Cooking Time: PT25M

Total Time: PT45M

Recipe Ingredients:

  • अंडे
  • आटा
  • मैदा
  • प्याज
  • हरी मिर्च
  • पत्ता गोभी
  • चाट मसाला
  • काली मिर्च
  • टोमेटो केचप
  • तेल
  • नमक

Recipe Instructions: -सबसे पहले आपको Egg Roll Recipe बनाने के लिए एक बड़ा कटोरा लेन होगा. उस कटोरे में आटा, मैदा, नमक और थोड़ा तेल डाल ले. इसके बाद इन सबको अच्छी तरह से मिक्स कर ले. -इसके बाद आपके मिश्रण को आटा गूंधते है वैसे गूंध ले. ऐसा करते हुए आप पानी का इस्तेमाल कर सकते है. इसके बाद बाद इसे थोड़ी देर के लिए ढक कर रख दे. -10 से 15 मिनट के बाद आपको एक बार फिर से आटे को गूंधना है. गूंधने के बाद आटे की छोटी-छोटी मीडियम आकार की लोइयां बनाना शुरू कर दे. -लोई बनाने के बाद आपको उसे रोटी की तरह बेलना शुरू कर दे. -आगे के लिए नॉन स्टिक पैन ले और उसे गैस पर रख के मध्यम आंच पर गरम करना शुरू कर दे. जब पैन गरम हो जाये तब उस पर बेली हुयी रोटी डाले और सेकना शुरू कर दे. -रोटी को सेकते हुए दोनों तरफ तेल लगाए. जब आपकी रोटी बन जाये तब रोटी को अलग रख दे. -आगे के लिए 2 अंडे ले और उनको एक कटोरी में फोड़ कर डाल ले. अब इनमे थोड़ा नमक डाल कर चम्मच से फेटले. -अब पैन में एक चमच्च तेल डाले और अंडे के घोल को पैन पर फैला दे. -ध्यान दे की आपको अंडे को माध्यम आंच पर ही पकाना है. अब आपको अंडे को रोटी पर रख कर दबा दे. अगले 1 मिनट के लिए अंडे और रोटी दोनों को अच्छी तरह से पकाये. -आपको अंडे को एक ही तरफ से पकाना है. जब अंडा अच्छी तरह से पक जाये तब इसे प्लेट में निकाल ले. -अब आगे के लिये एक पैन ले लीजिये. इस पैन में 2-3 चम्मच तेल डाल ले, तेल डालने के बाद गैस को मीडियम कर दे इसे गर्म होने दे. -जब पैन में डाला गया तेल गर्म हो जाये तब आपको इसमें कटे हुयी पत्ता गोभी, हरी मिर्च और प्याज डाल कर 2 से 3 मिनट तक फ्राई होने दे. -थोड़ा बहुत फ्राई होने के बाद गैस को कम कर दे. गैस कम करने के बाद इसके अंदर काली मिर्च पाउडर, नमक और चाट मसाला डाल दे और अच्छी तरह से मिला दे. मसालों के पकने के बाद गैस को बंद को बंद कर दे.

Editor's Rating:
5

8 thoughts on “स्वादिष्ट आलू सोयाबीन की सब्जी | Aloo Soyabean ki Sabji Recipe in Hindi”

  1. Pingback: Home Made Veg Pulao Recipe in Hindi | वेज पुलाव रेसिपी बनाने की विधि - Indian Recipes
  2. Pingback: लौकी का हलवा दूध में कैसे बनाएं | Lauki ka Halwa kaise banaye Recipe - Indian Recipes
  3. Pingback: होटल जैसा पनीर बटर मसाला | Restaurant style Paneer Butter Masala - Indian Recipes
  4. Pingback: आलू पालक करी | Aloo Palak Curry Recipe in Hindi - Indian Recipes
  5. Pingback: Kaju Shake Recipe | काजू मिल्क शेक कैसे बनाते है - Indian Recipes
  6. Pingback: आलू की फ्रेंच फ्राई बनाने की आसान रेसिपी इन हिंदी | French Fries Recipe - Indian Recipes
  7. Pingback: भंडारे वाली आलू की सब्‍जी कैसे बनाये | Bhandare wali Aloo ki Sabzi Recipe - Indian Recipes
  8. Pingback: पालक पनीर रेसिपी | Palak Paneer Recipe in Hindi - Indian Recipes

Leave a Comment