आलू बोंडा बनाने का आसान तरीका | Aloo Bonda Recipe In Hindi

Aloo Bonda Recipe In Hindi: इस पोस्ट मे हम आपको आलू बोंडा कैसे बनाते है इसकी विधि बताने वाले है. इस रेसिपी को बनाना बहुत ही आसान है.

ALL INDIAN RECIPES WhatsApp Group
Aloo Bonda Recipe In Hindi

आज हम आपको जो रेसिपी बता रहे है वो महाराष्ट्र की नास्ते की रेसिपी है आज हम आपको बताएंगे आलू बोंडा के बारे में. इसको हम आलू और बेसन की मदद से बनाएंगे. बेसन और आलू से बहुत सारी रेसिपी बनाई जाती है. आज हम आपको बता रहे है की आप आलू बोंडा कैसे बना सकते है.  

आमतौर पर यह रेसिपी होटलो में बनाई जाती है. अगर आपको होटल का खाना खाना पसंद है तो आपने इसे जरूर खाया होगा. आलू बोंडा बनाना बहुत ही आसान है इसे आप घर पर बहुत ही आसानी से बना सकते है.  

तो चलिए सुरु करते है आलू बोंडा बनाना. देखते है कैसे बनता है आलू बोंडा यह रेसिपी इतनी आसान है की आपको फिर से किसी से पूछना नहीं पड़ेगा की आलू बोंडा कैसे बनाते है.

आलू बोंडा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

बेसन 200 ग्राम
आलू 6-7 उबले हुए
हल्दी पाउडर 1 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर 1 चम्मच
हरी मिर्च 4-5 कटी हुयी
गरम मसाला 1 चम्मच
जीरा पाउडर 1 चम्मच
धनिया पाउडर 1 चम्मच
नमक स्वादानुसार
तेल 500 ग्राम तलने के लिए
हरा धनिया 1 कप

आलू बोंडा बनाने की विधि

  1. सबसे पहले हमे एक बड़े कटोरे में बेसन लेकर इसमें स्वादानुसार नमक मिला लेंगे साथ ही इसमें मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर डालकर गाढ़ा बेटर तैयार करेंगे. इसमें हमे पानी को ज्यादा मात्रा में नहीं मिलाना है. बेटर ज्यादा न तो पतला हो और न ही ज्यादा सख्त हो.  
  2. अब इसको आधे घंटे के लिए सेट होने के लिए रख देंगे. इसके बाद हम आलू का मसाला बनाने की तैयारी कर लेते है 
  3. अब हमे एक दूसरे बर्तन में आलू के छिलके उतर कर मेस करले. अब इसमें हरा धनिया , नमक , हल्दी , हरी मिर्च , धनिया पाउडर , जीरा और गरम मसाला डालकर अच्छी तरह से मिला लेंगे.  
  4. अब हमे एक कड़ाई में तेल गरम करना है. तेल गआराम होने पर हाथ से आलू का छोटा सा मसले का पेड़ा बनाये और इसे बेटर में डुबोकर तेल में छोड़ दे.  
  5. इसे दो मिनट तक हमे कलछी से पलटते हुए फ्राई करना है. जब यह फ्राई हो जाए तो इसे प्लेट में निकाल ले. और ऐसे ही करके हमे सारे बोंडे तल लेने है.  
  6. अब आपके बोंडे खाने के लिए तैयार है आप इसे अपनी मनपसंद चटनी के साथ खा सकते है. या आप इसे बिना चटनी के भी खा सकते है. 

मठरी बनाने की विधि

Chocolate Milk Shake Recipe in Hindi

Macaroni Pasta Recipe in Hindi

Bhajiya Recipe In Hindi

Aloo Bonda Recipe Video

Rate this Recipe
आलू बोंडा बनाने का आसान तरीका | Aloo Bonda Recipe In Hindi - Indian Recipes
आलू बोंडा बनाने का आसान तरीका | Aloo Bonda Recipe In Hindi

Aloo Bonda Recipe In Hindi: इस पोस्ट मे हम आपको आलू बोंडा कैसे बनाते है इसकी विधि बताने वाले है. इस रेसिपी को बनाना बहुत ही आसान है.

Type: Breakfast

Cuisine: South Indian

Keywords: Aloo Bonda Recipe, Aloo Bonda Recipe in hindi, aloo bonda banane ki recipe, aloo bonda ki recipe

Recipe Yield: 3

Calories: 210

Preparation Time: PT20M

Cooking Time: PT30M

Total Time: PT50M

Recipe Ingredients:

  • बेसन
  • आलू
  • हल्दी पाउडर
  • लाल मिर्च पाउडर
  • हरी मिर्च
  • गरम मसाला
  • जीरा पाउडर
  • धनिया पाउडर
  • नमक
  • तेल
  • हरा धनिया

Recipe Instructions: सबसे पहले हमे एक बड़े कटोरे में बेसन लेकर इसमें स्वादानुसार नमक मिला लेंगे साथ ही इसमें मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर डालकर गाढ़ा बेटर तैयार करेंगे. इसमें हमे पानी को ज्यादा मात्रा में नहीं मिलाना है. बेटर ज्यादा न तो पतला हो और न ही ज्यादा सख्त हो. अब इसको आधे घंटे के लिए सेट होने के लिए रख देंगे. इसके बाद हम आलू का मसाला बनाने की तैयारी कर लेते है. अब हमे एक दूसरे बर्तन में आलू के छिलके उतर कर मेस करले. अब इसमें हरा धनिया , नमक , हल्दी , हरी मिर्च , धनिया पाउडर , जीरा और गरम मसाला डालकर अच्छी तरह से मिला लेंगे. अब हमे एक कड़ाई में तेल गरम करना है. तेल गआराम होने पर हाथ से आलू का छोटा सा मसले का पेड़ा बनाये और इसे बेटर में डुबोकर तेल में छोड़ दे. इसे दो मिनट तक हमे कलछी से पलटते हुए फ्राई करना है. जब यह फ्राई हो जाए तो इसे प्लेट में निकाल ले. और ऐसे ही करके हमे सारे बोंडे तल लेने है. अब आपके बोंडे खाने के लिए तैयार है आप इसे अपनी मनपसंद चटनी के साथ खा सकते है. या आप इसे बिना चटनी के भी खा सकते है.

Editor's Rating:
5

Leave a Comment