Dahi Bhalla(Dahi Vada) Recipe: भारत मे लगभग सभी लोग स्ट्रीट फूड खाने के शौकीन है. आज हम आपको दही भल्ला बनाने की रेसिपी बताने वाले है. दही भल्ला आमतौर पर उत्तर भारत मे सबसे ज्यादा बनाया और पसंद किया जाता है. इसको बनाने के लिए उड़द दाल की जरुरत होती है.
दही भल्ला को बनाने के लिए सामग्री: दही भल्ले की रेसिपी को बनाने के लिए आपको उड़द की दाल, नारियल, हरा धनिया, काजू, काली मिर्च, भुना हुआ जीरा, दही, पुदीना पाउडर और अमचूर की मीठी चटनी जैसी सामग्री की जरुरत होगी.
दही भल्ले, दही पकौड़ी और दही गुजिया बनाने की रेसिपी निचे बताई गयी है. अगर दही भल्ले को दही और खट्टी-मिट्ठी चटनी के साथ खाते हो तो इसका स्वाद और भी ज्यादा बढ़ जाता है. आप चाहे तो हल्का चाट मसाला और जीरा पाउडर भी डाल कर भी खा सकते हो.
Dahi Bhalla – Dahi Vada Recipe Video
आवश्यक सामग्री – Dahi Bhalla Recipe Ingredients
उड़द की दाल | 250 ग्राम भिगोकर हुयी |
नारियल | 1/4 कप कद्दूकश किया हुआ |
हरा धनिया | 4 चम्मच |
काजू | 8 बारीक़ कटे हुए |
काली मिर्च | 1 छोटी चम्मच क्रश की हुयी |
अदरक | 1 इंच बारीक कटी हुयी |
हींग | 1 पिंच |
तेल | वड़े तलने के लिए |
दही | 1 किलो |
भुना हुआ जीरा | 1 छोटी चम्मच |
काला नमक | 1 छोटी चम्मच |
लाल मिर्च पाउडर | 1 छोटी चम्मच |
पुदीना पाउडर | 1 छोटी चम्मच |
अमचूर की मीठी चटनी | स्वादानुसार |
विधि – How to make Dahi Vada Recipe
Step 1: सबसे पहले दाल को भिगो कर पीस ले.
दाल को अच्छे से धोकर इसे 3 से 4 घंटे के लिए भिगो देंगे. इसके बाद इसमे से सारा पानी निकाल कर इसे मिक्सर की मदद से इसे दरदरी पीस लेंगे. ओर इसे हाथ से अच्छे से फेंट लेंगे किसी बर्तन में निकाल कर.
Step 2: दही बड़ा (भल्ले) के लिए स्टफिंग तैयार करे.
अब हमें बड़ा में डालने के लिए स्टफिंग तैयार करनी है इसके लिए कद्दूकश किये हुए नारियल में बारीक कटे हुए काजू क्रश, काली मिर्च , थोड़ा सा हरा धनिया और अदरक डालकर अच्छे से मिक्स करेंगे.
Step 3: बड़े के लिए हींग और नमक का पानी तैयार करे.
एक बड़े बर्तन में पानी भरले ओर इसमे हींग और नमक डालकर मिला लेंगे इसमे हम अपने वड़े डालने वाले है.
Step 4: बड़ा को टालने के लिए तेल गरम करे.
बड़े तलने के लिए कड़ाही में तेल गरम करेंगे. दही वड़े बनाने के लिए हम एक पॉलीथिन लेंगे इसे किसी बोर्ड या चकले पर बिछा देंगे और इसे पानी लगाकर गिला कर देंगे.
Step 5: तैयार दाल के पेस्ट मे स्टफिंग को डाल कर बड़ा तैयार करे.
इसके बाद उंगलियों की मदद से थोड़ी सी दाल निकाल कर पॉलीथिन पर रखेंगे और हाथ से दाल को थोड़ा सा फेलायेंगे ओर थोड़ी सी स्टफिंग इसके ऊपर रख देंगे. ओर इसके ऊपर थोड़ी सी दाल को चपटा कर रख देंगे. और स्टफिंग को बंद कर देंगे. इसके बाद दही वड़े को हाथ से दबाकर चपटा ओर गोल कर लेंगे.
Step 6: तैयार बड़े को भून(फ्राई) कर लेंगे.
इसके बाद इसे पॉलीथिन से निकाल कर कड़ाही में डाल देंगे. और हल्की आंच पर पलट पलट कर इसे गोल्डन ब्राउन होने तक भूनेंगे. जब यह भून जाए तो इन्हें निकाल कर हींग वाले पानी मे डाल देंगे.
दही बड़ा - दही भल्ले रेसिपी - Dahi Bhalla(Dahi Vada) Recipe - Indian Recipes
Dahi Bhalla(Dahi Vada) Recipe: भारत मे लगभग सभी लोग स्ट्रीट फूड खाने के शौकीन है. आज हम आपको दही भल्ला बनाने की रेसिपी बताने वाले है. दही भल्ला आमतौर पर उत्तर भारत मे सबसे ज्यादा बनाया और पसंद किया जाता है. इसको बनाने के लिए उड़द दाल की जरुरत होती है.
Type: Snack
Cuisine: Indian
Keywords: dahi vada recipe, dahi vada recipe, dahi vada recipe in hindi, dahi bhalla recipe in hindi, dahi bade ki recipe, dahi bade banane ki recipe
Recipe Yield: 4
Calories: 175
Preparation Time: PT30M
Cooking Time: PT20M
Total Time: PT50M
Recipe Ingredients:
- उड़द की दाल
- नारियल
- हरा धनिया
- काजू
- काली मिर्च
- अदरक
- हींग
- तेल
- दही
- भुना हुआ जीरा
- काला नमक
- लाल मिर्च पाउडर
- पुदीना पाउडर
- अमचूर की मीठी चटनी
Recipe Instructions: दाल को अच्छे से धोकर इसे 3 से 4 घंटे के लिए भिगो देंगे. इसके बाद इसमे से सारा पानी निकाल कर इसे मिक्सर की मदद से इसे दरदरी पीस लेंगे. ओर इसे हाथ से अच्छे से फेंट लेंगे किसी बर्तन में निकाल कर. अब हमें वड़े में डालने के लिए स्टफिंग तैयार करनी है इसके लिए कद्दूकश किये हुए नारियल में बारीक कटे हुए काजू क्रश, काली मिर्च , थोड़ा सा हरा धनिया और अदरक डालकर अच्छे से मिक्स करेंगे. एक बड़े बर्तन में पानी भरले ओर इसमे हींग और नमक डालकर मिला लेंगे इसमे हम अपने वड़े डालने वाले है. वड़े तलने के लिए कड़ाही में तेल गरम करेंगे. दही वड़े बनाने के लिए हम एक पॉलीथिन लेंगे इसे किसी बोर्ड या चकले पर बिछा देंगे और इसे पानी लगाकर गिला कर देंगे. इसके बाद उंगलियों की मदद से थोड़ी सी दाल निकाल कर पॉलीथिन पर रखेंगे और हाथ से दाल को थोड़ा सा फेलायेंगे ओर थोड़ी सी स्टफिंग इसके ऊपर रख देंगे. ओर इसके ऊपर थोड़ी सी दाल को चपटा कर रख देंगे. और स्टफिंग को बंद कर देंगे. इसके बाद दही वड़े को हाथ से दबाकर चपटा ओर गोल कर लेंगे. और इसके बाद इसे पॉलीथिन से निकाल कर कड़ाही में डाल देंगे. और हल्की आंच पर पलट पलट कर इसे गोल्डन ब्राउन होने तक भूनेंगे. जब यह भून जाए तो इन्हें निकाल कर हींग वाले पानी मे डाल देंगे.
5