Kaddu ki Kheer Recipe: आज हम आपको कद्दू की खीर की रेसिपी बताने वाले है. इस रेसिपी को बनाने का तरीका बहुत ही आसान है. Kaddu ki Kheer Recipe कैसे बनाते है.
आप सब ने चावल की खीर तो बहुत बार खायी होगी. लेकिन क्या आपने कभी कद्दु की खीर खायी है. बहुत से लोगो को जवाब होगा नही. आज हम कद्दू की खीर बनाने वाले है. आप Kaddu ki Kheer को अपने घर पर बहुत ही आसानी से बना सकते है.
आमतौर पर कद्दू की खीर बंगाली परिवारो मे नवरात्रो के समय दुर्गा पूजा के समय बनाई जाती है.यहां पर दुर्गा पूजा के समय पुरी ओर कद्दू की खीर खाने का चलन है. कद्दू की खीर के अलावा इसकी सब्जी और इसका हल्वा भी बनाया जाता है. कद्दू की खीर खाने में बहुत ही टेस्टी होती है. कद्दू की खीर बहुत ही लोकप्रिय हैदराबादी खीर है. इसे खाने के बाद परोसा जाता है.
Kaddu ki Kheer Recipe Video
Kaddu ki Kheer Ingredients – आवश्यक सामग्री
सफेद कद्दू | 1/4 कप कसा हुआ |
फुल क्रीम दूध | 2 कप |
घी | 1 चम्मच |
चीनी | 4 चम्मच |
इलायची | 1/4 कप |
केसर के धागे | 5-6 धागे |
बादाम | 3-4 कतरे हुए |
Kaddu ki Kheer ki Recipe – विधि
- सबसे पहले आप कद्दू को अच्छे से कस ले.
- कसे हुए कद्दू से निचोड़कर उसमे से ज्यादा पानी निकाल ले. इसके बाद एक नॉन स्टिक कड़ाही में घी गरम करके कसा हुआ कद्दू उसमे डाल दे.
- इसे हमे 7 से 8 मिनट तक भूनना है इससे इसकी कच्चे पन की सुगंध चली जायेगी और इसका सारा पानी सूख जाएगा. भूनते समय आंच को धीमा रखना है.
- इसके बाद हमे इसमे दूध डालना है. 8 से 10 मिनट तक पकाने पर कद्दू नरम पड़ जाएंगे. पकाते समय थोड़ी थोड़ी देर से चम्मच या कलछी से चलाते रहे ताकि नीचे चिपके नही.
- इसके बाद हमे इसमे चीनी और केसर के धागे ओर इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएंगे जब तक चीनी पूरी तरह से घुल न जाये.
- इसको हमे 4 से 5 मिनट तक पकाना है इसके बाद यह मिश्रण गाढ़ा हो जाएगा. इसके बाद गेस को बंद कर दे.
- इसके बाद खीर को थोड़ा ठंडा होने दे. अब हमारी खीर परोसने के लिए तैयार है. आप इसे ठंडा या गरमा गरम परोस सकते है.
कद्दू की खीर रेसिपी | Kaddu ki Kheer Recipe - Indian Recipes
Kaddu ki Kheer Recipe: आज हम आपको कद्दू की खीर की रेसिपी बताने वाले है. इस रेसिपी को बनाने का तरीका बहुत ही आसान है. Kaddu ki Kheer Recipe कैसे बनाते है.
Type: Sweet
Cuisine: Indian
Keywords: कद्दू की खीर, kaddu ki kheer recipe, कद्दू की खीर रेसिपी, kaddu ki kheer, kaddu ki kheer ki recipe, kaddu ki kheer recipe in hindi, kaddu ki kheer banane ki recipe, kaddu ki kheer ingredients
Recipe Yield: 4
Calories: 150
Preparation Time: PT25M
Cooking Time: PT30M
Total Time: PT55M
Recipe Ingredients:
- सफेद कद्दू
- फुल क्रीम दूध
- घी
- चीनी
- इलायची
- केसर के धागे
- बादाम
Recipe Instructions: सबसे पहले आप कद्दू को अच्छे से कस ले. कसे हुए कद्दू से निचोड़कर उसमे से ज्यादा पानी निकाल ले. इसके बाद एक नॉन स्टिक कड़ाही में घी गरम करके कसा हुआ कद्दू उसमे डाल दे. इसे हमे 7 से 8 मिनट तक भूनना है इससे इसकी कच्चे पन की सुगंध चली जायेगी और इसका सारा पानी सूख जाएगा. भूनते समय आंच को धीमा रखना है. इसके बाद हमे इसमे दूध डालना है. 8 से 10 मिनट तक पकाने पर कद्दू नरम पड़ जाएंगे. पकाते समय थोड़ी थोड़ी देर से चम्मच या कलछी से चलाते रहे ताकि नीचे चिपके नही. इसके बाद हमे इसमे चीनी और केसर के धागे ओर इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएंगे जब तक चीनी पूरी तरह से घुल न जाये. इसको हमे 4 से 5 मिनट तक पकाना है इसके बाद यह मिश्रण गाढ़ा हो जाएगा. इसके बाद गेस को बंद कर दे. इसके बाद खीर को थोड़ा ठंडा होने दे. अब हमारी खीर परोसने के लिए तैयार है. आप इसे ठंडा या गरमा गरम परोस सकते है.
5