Kadhi Recipe in Hindi: आज हमने आपको बहुत ही आसान Kadhi बनाने की Recipe बताई है. हमारे तरीके से आप इस रेसिपी को बहुत ही आसानी से अपने घर पर बना सकते हो(बेसन कढ़ी रेसिपी).
बेसन कढ़ी के लिए सामग्री: बेसन की कढ़ी बनाने के लिए आपको दही, लाल मिर्च, नमक, गरम मसाला, लाल मिर्च, हींग और तड़के के लिए घी की जरुरत होगी. जब कढ़ी तैयार हो जाये तब आप इसमे बेसन के पकौड़े बना कर भी डाल सकते हो.
बेसन कढ़ी(Kadhi Recipe) बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
खट्टा दही | 1 कप |
बेसन | 1/4 कप |
हल्दी पाउडर | 1/4 टीस्पून |
नमक | स्वाद अनुसार |
तेल | 2 टेबलस्पून |
पानी | 1½ कप |
मेथी के बीज | 1/4 टीस्पून |
राई (सरसों के बीज) | 1/4 टीस्पून |
जीरा | 1/4 टीस्पून |
अदरक | 1/2 टीस्पून (कसा हुआ) |
कश्मीरी लाल मिर्च (सूखी हुयी) | 2 |
लाल मिर्च पाउडर | 1/2 टीस्पून |
हरा धनिया | 1 टेबलस्पून (बारीक कटा हुआ) |
कढ़ी बनाने की विधि – Kadhi Banane Ki Vidhi
- एक छोटे कटोरे मे दही और 1/4 कप बेसन को चम्मच या ब्लेंडर की मदद से मिला कर मिश्रण बना ले.
- इस मिश्रण मे 1½ कप पानी, नमक और हल्दी पाउडर डाल ले. इन सबको चम्मच या ब्लेंडर की मदद से फिर से अच्छे से फेंट ले. कोशिश करे की आप कोई भी गांठ ना रहने दे.
- कड़ाही या पैन मे मध्यम आंच पर लगभग 1 टीस्पून तेल को गरम करे. राई और कुछ मेथी के बीज डाल कर कड़कने तक रुके. इसके बाद जीरा और कसी हुई अदरक डाल कर लगभग 20-30 सेकंड तक भून ले.
- इसके बाद इसमे दही और बेसन का मिश्रण डाल कर अच्छे से मिला ले.
- जब तक बेसन की कच्ची महक दूर न हो जाये तब तक पकने दे. इसे लगभग 8 से 10 मिनट लगेगा. आपका मिश्रण बिच में कभी-कभी चिपक सकता है, इसको रोकने के लिए आपको बीच बीच मे कलछी चलते रहना होगा.
- अगर आपको लगे की मिश्रण बहुत गाढ़ा है, तो आप लगभग 1/2 कप पानी डाल कर इसको और 3 से 4 मिनट के लिए पका ले.
- अब एक छोटी कड़ाही मे हम तड़का तैयार करेंगे, इसके लिए आप मध्यम आंच पर 1 टेबलस्पून तेल को गर्म कर ले. जब तेल गर्म हो जाये तब इसको गैस पर से हटा दे और इसमे सूखी कश्मीरी लाला मिर्च और लाल मिर्च का पाउडर डाल दे.
- अब इस तड़के को जल्दी से कढ़ी के ऊपर डाल दे.
- अब इसमे तैयार तले हुए पकोड़े डाल दे. तैयार मिश्रण को अच्छी तरह से मिला कर अगले 3 से 4 मिनट के लिए और पक्का ले. अब गैस बंद कर के हरे धनिये से सजा दे.
बेसन कढ़ी रेसिपी बनाने की video (Kadhi Recipe in Hindi)
बेसन कढ़ी रेसिपी | Kadhi Recipe in Hindi - Indian Recipes
Kadhi Recipe in Hindi: आज हमने आपको बहुत ही आसान Kadhi बनाने की Recipe बताई है. हमारे तरीके से आप इस रेसिपी को बहुत ही आसानी से अपने घर पर बना सकते हो(बेसन कढ़ी रेसिपी).
Type: Vegetable
Cuisine: Indian
Keywords: kadhi recipe, kadhi recipe in hindi, kadhi kaise banate hain, kadhi banane ki vidhi
Recipe Yield: 2
Calories: 190
Preparation Time: PT20M
Cooking Time: PT30M
Total Time: PT50M
Recipe Ingredients:
- खट्टा दही
- बेसन
- हल्दी पाउडर
- नमक
- तेल
- मेथी के बीज
- राई
- जीरा
- अदरक
- कश्मीरी लाल मिर्च
- लाल मिर्च पाउडर
- हरा धनिया
5