Site icon Indian Recipes

Veg Sandwich Recipe in Hindi | वेज सैंडविच रेसिपी बनाने की विधि

Veg Sandwich Recipe in Hindi | वेज सैंडविच रेसिपी बनाने की विधि

क्या आपने कभी Veg Sandwich खाया है, अगर नहीं तो हम आपको बता दे की यह बहुत ही स्वादिष्ट होता है. वेज सैंडविच को आप बड़ी ही आसानी से अपने घर पर बहुत ही कम समय में बना सकते हो. आपके घर के बच्चो से लेकर बड़ो को यह जरूर पसंद आयेगा.

Veg Sandwich Recipe in Hindi

अगर आपके पास सुबह समय कम है तो आप वेज सैंडविच को टिफिन में भी पैक कर सकते हो. इसको बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है. इसको बनाने के लिए जरुरी सामग्री आपको घर पर बहुत ही आसानी से मिल जायेगी. हमरे द्वारा बताई गयी Veg Sandwich Recipe से आप इसको बहुत ही स्वादिष्ट और आसानी से बना सकते हो. नीचे हमने आपको Veg Sandwich Recipe के लिए जरुरी सामग्री और विधि के बारे में बताया है.

तैयारी में लगाने वाला समय – 15 मिनट

पकने में लगाने वाला समय – 15 मिनट

कितने लोगो के लिए बनेगा – 4 लोगो के लिए

Veg Sandwich बनाने के लिए जरुरी सामग्री

ब्रेड8 से 10 ब्रेड
आलू4
प्याज2
टमाटर2
गरम मसाला1 चम्मच
हरी धनियाबारीक कटा हुवा
लाल मिर्च एक चौथाई चम्मज़( पाउडर )
हरी मिर्च2 से 3
तेल2 चम्मच
नमकस्वाद के अनुसार

Veg Sandwich banane ki Recipe

  1. Veg Sandwich Recipe बनाने के लिए सबसे पहले आलू को उबाल लें. उबालने के बाद आलू ठंडा होने के लिए रख दे. जब आलू ठंडे हो जाये तब इनका छिलका उतार कर इनको अच्छे से मैस कर ले.
  2. इसके बाद आपको हरी मिर्च, प्याज और टमाटर को बारीक़ काट लेना है.
  3. इन सब के बाद एक कढ़ाई ले और उसमे तेल गरम होने के लिए रख दे. तेल के गरम होने के बाद उसमे कटे हुए प्याज और हरा मिर्च डाल दे. ध्यान रखे की आपको तेल की मात्रा कम रखनी है.
  4. जब प्याज का रंग सुनहरा भूरा हो जाए तब आप इसमें कटे हुए टमाटर डाल दे. आप अन्य सब्जियाँ का भी इस्तेमाल कर सकते हो जैसे पत्ता गोभी.
  5. इसके बाद आप कड़ाई में आलू, लाल मिर्च पाउडर और हरा धनिया डाल दे. इन सब को अच्छे से मिक्स कर ले. इनको चम्मच से हिलाते हुए भुने ले. इन सब के अच्छे से भून जाने पर इनको एक अलग प्लेट में निकाल ले.
  6. इसके बाद आप सबसे पहले 1 ब्रेड ले और उसको पैन पर घी लगाकर सेकना शुरू कर दे. थोड़े समय बाद आलू का मिश्रण ले और इस को ब्रेड पर फैला कर लगा दे. अब पहली ब्रेड पर एक और ब्रेड इस तरह रख दे की आलू का मसाला दोनों के बिच में रहे. अगर आपके पास टोस्टर है तो आप पैन की जगह इसका इस्तेमाल कर सकते है.
  7. लो आपका बहुत ही स्वादिष्ट Veg Sandwich बनकर तैयार हो चूका है. आप Veg Sandwich को टॉमेटो सॉस के साथ परोस सकते है.

Bhindi ki sabji kaise banate hain

Aloo soyabean ki sabji

Rajma banane ki Recipe

Suji ka Upma banane ki recipe

वेज सैंडविच रेसिपी के लिए सुझाव

हमने आपको आज Veg Sandwich को बनाने की recipe बताई है. आपको यह रेसिपी कैसी लगी हमे जरूर बताये. आप इस रेसिपी को बहुत ही आसानी से अपने घर पर बना सकते हो. अगर आपको स्वादिष्ट Veg Sandwich बाई है तो बहुत सी बातो का ध्यान रखना है, इन सब के बारे में हमने आपको निचे बता दिया है;

Veg Sandwich kaise Banate hain Video

Veg Sandwich Recipe in Hindi

Exit mobile version