Site icon Indian Recipes

शाही पनीर रेसिपी इन हिंदी रेस्टोरेंट स्टाइल

Shahi-Paneer-Recipe

Shahi-Paneer-Recipe

Shahi Paneer Recipe: क्या आप शाही पनीर बनाने की रेसिपी या तरीका खोज रहे हो. हमारे द्वारा बताई गयी विधि से आप शाही पनीर को आपने घर पर आसानी से बना सकते हो.

Shahi Paneer Recipe

शाही पनीर को बनाने के लिए आपको पनीर के टुकड़ो को टमाटर और प्याज की ग्रेवी में पकाना है. यह रेसिपी बहुत पुराने समय से चली आ रही है. इसको शाही लुक और फील देने के लिए काजू का इस्तेमाल किया जाता है. इसको आप बहुत ही आसानी से अपने घर पर बना सकते हो. अगर आपके घर पर बहुत सारे मेहमान आ जाये तो आप इसको बना सकते हो.

तैयारी में लगाने वाला समय – 35 मिनट

पकने में लगाने वाला समय – 20 मिनट

कितने लोगो के लिए बनेगा – 4 लोगो के लिए

शाही पनीर रेसिपी के लिए मुख्य सामग्री

पनीर250 ग्राम
प्याज2
टमाटर1
अदरक1 इंच
लहसुन8-10 कली
धनिया पाउडर1/2 टी स्पून
लाल मिर्च1/2 टी स्पून
हल्दी1/4 टी स्पून
गरम मसाला1/2 टी स्पून
दही2 स्पून
नमकस्वादानुसार
चीनी1/2 टी स्पून
गरम मसालेसाबुत (खड़े)
तेल या घी 2 टेबल स्पून
जीरा1 पिंच
तेजपत्ता1
इलाइची2
दालचीनी1 टुकड़ा
लौंग2 -3
काजू5 -7

Shahi Paneer Recipe in Hindi

  1. Shahi Paneer Recipe बनाने के लिए सबसे पहले आप कढ़ाई ले और उसमे तेल गर्म होने के लिए रख दे. तेल गर्म होने के बाद उसमे जीरा और तेजपत्ता डाल दे. कुछ समय तक इनको भुने.
  2. इसके बाद साबुत गरम मसालो को भी भी डाल तेल में भुनने के लिए डाल दे. ( जैसे लौंग, इलाइची ,दालचीनी ) इन सब को डालने के बाद लगभग 1 मिनट तक भून ले.
  3. इसके बाद प्याज और टमाटर का पेस्ट का पेस्ट डाल दे. इसको 1 से 2 मिनट तक भून ले.
  4. आगे के लिए आप अदरक लहसुन का पेस्ट और काजू का पेस्ट बना कर डाल दे. इन सब को लगभग 4 से 5 मिनट पकाये.
  5. इन सब के बाद आप लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और धनिया पाउडर डाल दे. थोड़ा सा पानी डाल कर इन सब को 2 से 3 तक अच्छे से पका ले.
  6. इसके बाद आप एक बड़ा बाउल लेकर उसमे पनीर के छोटे टुकड़े, दही और चीनी को डालकर अच्छे से मिला ले. मिलाने के बाद सारे पेस्ट को कड़ाई में डाल कर लगभग 5 मिनट तक पक्का ले.
  7. शाही पनीर बन कर तैयार है. आप इसे गरम ही परोसे.

Karele ki Sabji ki Recipe

Sandwich kaise banate hain

Suji ka Upma banane ki recipe

सुझाव

Shahi Paneer Recipe Video

Shahi Paneer Recipe

Exit mobile version