Site icon Indian Recipes

होटल जैसा पनीर बटर मसाला | Restaurant style Paneer Butter Masala

होटल जैसा पनीर बटर मसाला | Restaurant style Paneer Butter Masala

Butter paneer Masala Recipe in Hindi | घर पर पनीर बटर मसाला कैसे बनाये | How to make paneer butter masala | ढाबा स्टाइल पनीर बटर मसाला बनाने का तरीका

पनीर बटर मसाला रेसिपी (Paneer Butter Masala Recipe In Hindi) भारत की बहुत ही लोकप्रिय पंजाबी डिश है. इस सब्जी बहुत ही टेस्टी और मसालेदार बनाने की बहुत ही आसान रेसिपी हमने आपको बताई है. इस रेसिपी को आप कभी भी बनाकर इसका आनंद ले सकते है.

पनीर बटर मसाला बनाना बहुत ही आसान है और यह खाने में बहुत टेस्टी होता है. हमारे द्वारा बताई गयी रेसिपी आप कम समय झटपट बनकर तैयार कर सकते है.

इस रेसिपी को आप नान, रोटी ,चपाती या फिर पराठे के साथ खा सकते हो. इस रेसिपी को आप लंच या डिनर में ले सकते हो.

तैयारी में लगाने वाला समय – 15 मिनट

पकने में लगाने वाला समय – 35 मिनट

कितने लोगो के लिए बनेगा – 4 लोगो के लिए

Paneer Butter Masala बनाने के लिए जरुरी सामग्री

पनीर200 gm
घी3 tbsp
तेजपत्ता1
हरी इलायची2
लॉन्ग3
अदरक1 इंच का टुकड़ा
लहसुन3 cloves
हरी मिर्च3 से 4
प्याज3 medium
दही1 Cup
काजू18 से 20
टमाटर6 medium
नमकस्वादानुसार
धनिया पाउडर1 heaped tsp
लाल मिर्च पाउडर1 heaped tsp
हल्दी पाउडर¼ tsp
मक्खन3 small cubes
शहद1-2 tbsp

Restaurant style Paneer Butter Masala Banane ka Tarika in Hindi

  1. होटल जैसा पनीर बटर मसाला बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाई ले कर उसमे 2 से 3 चम्मच घी डाल कर गरम करना शुरू कर दे.
  2. घी के गरम हो जाने के बाद इसमें 1 तेजपत्ता, 2 हरी इलायची, 3 लॉन्ग, कटा हुवा लहसुन और कुछ मिर्च डाल दे.
  3. इन सभी को 1 मिनट तक पकने के बाद इसमें 3 कटे हुए प्याज डाल दे.
  4. जब तक प्याज पाक रहे है, आप एक कटोरी में 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर, 2 चुटकी हल्दी पाउडर और 3 चम्मच दही डाल कर अच्छे से मिला दे. (आपको 6 टमाटर के अनुसार तीन चम्मच दही लेना है) आप चाहे तो इसमे 3 छोटे क्यूब मक्खन भी डाल दे.
  5. जब आपके प्याज पक जाये तब कड़ाई मे स्टेप 4 में त्यार मसाले के डाल कर पकाना शुरू कर दे. आप चाहे तो अभी इसमें कुछ काजू भी डाल सकते है.
  6. मसाले को कुछ समय पकाने के बाद इसमें कटे हुए 6 टमाटर डाल दे.
  7. टमाटर के डालने के बाद स्वाद अनुसार नमक डाल दे और इसको कुछ समय के लिए पकाये.
  8. जब तक टमाटर और अन्य मसाले पक रहे है तब तक आप पनीर को छोटे टुकड़ो में काट ले. काटने के बाद पनीर को एक बड़े कटोरे मे नमक के गरम पानी में कुछ समय के लिए रख दे. इससे आपको पनीर पकाना नहीं पड़ेगा और यह नरम हो जायेगा.
  9. जब आपके मसाले पक जाये तब आप इनमे थोड़ा पानी डाल कर बारीक पीस ले. (अगर हो सके तो खड़े मसलो को निकाल दे).
  10. जब आप मसाले को पीसना खतम कर दे, तब मसाले को एक बार छान ले.
  11. इसके बाद कड़ाई में 2 से 3 चम्मच बटर डाल कर गरम करना शुरू कर दे. गरम हो जाने के बाद इसमें कुछ कटे प्याज और टमाटर डाल कर 1 से 2 मिनट तक पका ले. इसके बाद स्टेप 10 में तैयार मसाले को कड़ाई मे डाल दे.
  12. अगर आपका मसल थोड़ा गाढ़ा है तो थोड़ा पानी डाल दे.
  13. जब सब कुछ पक जाये तब इसमे पनीर और 1 चम्मच शहद डाल दे.
  14. लो जी आपका पनीर बटर मसाला बना कर तैयार है.

Aloo soyabean ki sabji

Bhindi ki sabji kaise banate hain

Chane ki daal ka halva

जरुरी सुझाव

आज हमने आपको होटल जैसा पनीर बटर मसाला (Paneer Butter Masala) बनाने की बहुत ही आसान रेसिपी बताई है. आपको यह रेसिपी कैसी लगी हमे जरूर बताये. अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ा किसी भी तरह कोई सवाल हो तो हम से जरूर पूछे.

Paneer Butter Masala Recipe Video

Exit mobile version