Site icon Indian Recipes

Paneer ke Pakode Recipe in Hindi | पनीर के पकोड़े

Paneer ke Pakode

Paneer ke Pakode

Paneer Pakoda: क्या आप Paneer ke Pakode बनाने की रेसिपी जानना चाहते है. निचे हमने आपको बहुत ही आसान तरीके से पनीर के पकोड़े बनाने की रेसिपी बताई है.

Paneer ke Pakode Recipe

पुरे भारत मे ही पनीर के बने पकोड़े बहुत पसंद किये जाते है. पनीर के पकोड़े बनाने के लिए हमको पनीर को बेसन के घोल मे मिला कर फ्राई करना होगा. इस रेसिपी को बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है. इसको बनाने के लिए बहुत ही कम सामान की जरुरत होगी. आप इसको बड़ी ही आसानी से अपने घर पर बना हो.

अगर आपके यहाँ पर बारिश हो रही है तो आप गरम चाय और पकोड़ो का आनंद ले सकते है. आप ऐसे समय पर पनीर के पकोड़े बना सकते है. यह अंदर से पनीर की वजह से मुलायम और बाहर से बेसन की वजह से कुरकुरे होते है.

तैयारी में लगाने वाला समय – 10 मिनट

पकने में लगाने वाला समय – 20 मिनट

कितने लोगो के लिए बनेगा – 4 लोगो के लिए

Paneer ke Pakode बनाने के लिए जरुरी सामग्री

पनीर2 कप (छोटे टुकड़ों में कटा हुआ)
बेसन1 कप
तेलपकोड़ो को तलने के लिये
अजवायन1/2 चम्मच
हरी मिर्च2 (कटी हुई)
नमकस्वादानुसार
लाल मिर्च1/2 चम्मच (पाउडर)

Paneer ke Pakoda Kaise Banate hai

  1. Paneer ke Pakode बनाने के लिए सबसे पहले बेसन का गाढ़ा घोल तैयार करना है. इसके लिए सबसे पहले बेसन, हरी मिर्च, लाल मिर्च, अजवायन, गर्म मसाला, हरा धनिया और स्वादानुसार नमक को एक बड़े कटोरे मे डाल कर अच्छी तरह से मिला ले. आपको बेसन के घोल को गाढ़ा रखना है. इसको इतना गाढ़ा बनाना है की यह पनीर के अच्छे से चिपक जाये.
  2. इसके बाद पनीर को ले और इसको अपने अनुसार टुकड़ो मे काट ले. पनीर को काटने के बाद इसके ऊपर के पानी को साफ कपड़े से सूखा ले.
  3. इसके बाद पनीर के सभी टुकड़ो को बेसन के घोल में डाल दे.
  4. आगे के लिए कड़ाई ले और उसमे में तेल को गरम करना शुरू कर दे. जब तेल गरम हो जाये तब बेसन में से एक-एक पनीर का टुकड़ा कड़ाई मे डालना शुरू कर दे.
  5. ध्यान रखे की पनीर के चारो तरफ बेसन को अच्छे से लगा हो.
  6. तेल में डालने के बाद पनीर के पकोड़ो को हर तरफ से सुनहरा भूरा होने तक अच्छे से फ्राई कर ले.
  7. आपके बहुत ही स्वादिष्ट पनीर के पकोड़े बन कर तैयार हो चुके है.

Milk Cake Mithai Recipe

Bhindi ki sabji kaise bante hain

Sandwich kaise banate hain

Anda roll kaise banta hai

पनीर के पकोड़े रेसिपी के लिए सुझाव

आज हमने आपको पनीर के पकोड़े (Paneer ke Pakode) बनाने की बहुत ही आसान रेसिपी बताई है. आपको यह रेसिपी कैसी लगी हमे जरूर बताये. अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ा किसी भी तरह कोई सवाल हो तो हम से जरूर पूछे.

Recipe Video

Paneer ke Pakode Recipe in Hindi

Exit mobile version