Site icon Indian Recipes

घर पर बूंदी या मोतीचूर के लड्डू बनाने का आसान तरीका

Bundi ke Laddu

Bundi ke Laddu

Bundi ke Laddu: बूंदी के लड्डू बनाने की बहुत ही आसान रेसिपी आज हमने आपको बताई है. यह Bundi ke Ladooबनाने की Recipe हमने Hindi में बताई है.

अगर आपको बूंदी के लड्डू के बनाने नहीं आते है और इनको बनाने की रेसिपी जानना चाहते है. तो आज हम आपको बूंदी या मोतीचूर के लड्डू बनाने की विधि या तरीका बताएँगे. हमने आपको लड्डू बनाने के लिए आवश्यक सामग्री के बारे में भी निचे बताया है.

बूंदी के लड्डू को मोतीचूर के लड्डू भी कहा जाता है. इनको सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. इनको आप किसी भी पूजा या किसी छोटे फंक्शन में मिठाई के रूप में ला सकते हो. या हमारे द्वारा बताई गयी रेसिपी से इनको घर पर बना सकते हो.

तैयारी में लगाने वाला समय – 20 मिनट

पकने में लगाने वाला समय – 30 मिनट

कितने लोगो के लिए बनेगा – 4 लोगो के लिए

Bundi ke Laddu बनाने के लिए जरुरी सामग्री

बेसन2 कप
शुद्ध घी / देसी घी2 कप
चीनी2 कप
पानी2 कप
खाद्य पीला रंग1/2 चम्मच

Bundi ke Laddu Kaise Banate hain Recipe

  1. बूंदी के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में बेसन ले और उसमे थोड़ा -थोड़ा पानी मिलते हुए घोल तैयार कर ले (ध्यान रहे की घोल एक धार से निचे गिरना चाइये ).
  2. अब बूंदी बनाने के लिए एक कड़ाई ले और उसमे घी गरम कर ले. जब घी गरम हो जाये तब अपनी साइज के अनुसार करछुल लेकर उस पर बेसन का घोल डालना शुरु कर दे. आप करछुल को धीरे-धीरे हिलाते रहिये. इस से बूंदी के आकर में बेसन कड़ाई में गिरना शुरु हो जायेगा. आपको बूंदी को धीमी आंच पर तलना है.
  3. जब आपकी बूंदी अच्छी तरह से तल जाये तब इसको एक छलनी की मदद से एक बड़े बर्तन में निकाल ले.
  4. बूंदी बनने के बाद हमको चासनी की जरुरत पड़ेगी. चासनी बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाई ले और कड़ाई में चीनी और पानी डालकर पकाना शुरू कर दे.
  5. जब चासनी बनने वाली हो तब इसमें थोड़ा खाने का पीला रंग मिला दे.
  6. जब आपकी चासनी बन जाये तब इसमें तली हुई बूंदी डाल दे. इसको अगले 10 मिनट के लिए धीमी आंच पर पकाये.
  7. इसके बाद चासनी में से बूंदी को निकाल ले. बूंदी को बहार निकालने के बाद इसको कुछ समय के लिए छोड़ दे.
  8. इसके बाद तैयार बूंदी के हमे लड्डू बनाने है. इसके लिए सबसे पहले अपने हाथो पर पानी लगाए और बूंदी को अपने हाथो में लेकर निम्बू के आकर का लड्डू बना ले.
  9. जब आपके सारे लड्डू बन कर तैयार हो जाये तब इनको एक ट्रे में आधे घंटे के लिए खुला रख दे. ऐसा करने से आपके सारे लड्डू ऊपर से सूख जायेंगे और जल्दी टूटेंगे नहीं.
  10. लीजिये आपके बूंदी के लड्डू बनकर तैयार है.

Bhindi ki sabji kaise banaye

Lauki ka Halwa kaise banaye Recipe

Dum Aloo Recipe in Hindi

French Fries Recipe

सुझाव

आज हमने आपको घर पर बूंदी के लड्डू (Bundi ke Laddu) बनाने की बहुत ही आसान रेसिपी बताई है. आपको बूंदी के लड्डू बनाने की रेसिपी कैसी लगी हमे जरूर बताये. अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ा किसी भी तरह कोई सवाल हो तो हम से जरूर पूछे.

Bundi ke Laddu Recipe Video

Exit mobile version