Site icon Indian Recipes

Karele ki Sabji ki Recipe in Hindi | करेले की सब्जी

करेले की सब्जी रेसिपी इन हिंदी | Karele ki Sabji Kaise Banate Hain | करेले की सब्जी | Karele ki Sabji ki Recipe

Karele ki Sabji Recipe

Karele ki Sabji: क्या आपने कभी करेले की सब्जी खायी है, यह खाने में बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट होती है. क्या आपके परिवार में भी कोई ऐसा है जिसको करेले की सब्जी बिलकुल पसंद नहीं है. जिसको भी Karele ki Sabji पसंद नहीं उसको एक बार हमारे द्वारा बताई गयी रेसिपी से बना कर खिलाये. सबको जरूर पसंद आएगी. करेला की सब्जी बनाना बहुत ही आसान है तो आइये जानते है Karele ki Sabji Kaise Banate Hain.

Karele ki sabji ki recipe आप करेले की सब्जी को बहुत सारी रेसिपी से बना सकते हो. कुछ ऐसे ही तरीके है जैसे मसाला करेला, फ्राई करेला, भरवा करेला. अगर आप करेले के कड़वे पन से परेशां है तो इसके छील कर इसके ऊपर नमक डालकर सूखा दे. करेले की सब्जी बहुत ही जल्दी बन कर त्यार हो जाती है और इसको बनाना भी बहुत आसान है.

Karela ki Sabji Recipe Video in Hindi

बताई गई सामग्री 4 से 5 लोगों के लिए है.

तैयारी में लगाने वाला समय – 35 मिनट

पकने में लगाने वाला समय – 25 मिनट

कितने लोगो के लिए बनेगा – 4 लोगो के लिए

Karele ki Sabji के लिए आवश्यक सामग्री

करेला500 ग्राम
प्याज3-4 (लंबे कटे हुए)
हरी मिर्च2-3 (छोटी-छोटी कटी हुई)
जीरा1 छोटा चम्मच
सरसों का तेल3 बड़े चम्मच
आमचूर पाउडरआधा छोटा चम्मच
हल्दी पाउडरआधा छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर1 छोटा चम्मच
धनिया पाउडर1 छोटा चम्मच
नमकस्वादानुसार

Aloo Palak Curry Recipe

Green tea kaise banaye

Kaju shake

Dal Fry Recipe In Hindi

विधि – Karela ki Sabji Recipe in Hindi

  1. Karela ki Sabji बनाने के लिए आपको सबसे पहले करेले को साफ पानी से धोना है. धोने के बाद इसके ऊपर का छिलका निकाल दे.
  2. करेले को धोने के बाद इसको काटकर इसके बीज निकाल दे. बीज निकालने के बाद सभी करेलो को एक प्लेट में रख कर 1 छोटा चमच्च नमक सब पर छिड़क देना. 30 मिनट तक इनको ऐसे ही रखे रहने दे.
  3. लगभग 30 मिनट बाद आपका करेला पानी छोड़ देगा (ऐसा करने से करेले का सारा कडवापन निकल जायेगा).
  4. इसके बाद एक बार फिर से सभी करेलो को पानी से धोले. धोने के बाद आप अपने दोनों हाथों से सभी करेलो को दबाकर सारा पानी निकल दे.
  5. इसके बाद हरी मिर्च को बारिक काट ले और प्याज को लंबे टुकड़ो में काट ले.
  6. अब कड़ाई में तेल डालकर गर्म होने के लिए रख दे. जब तेल गर्म हो जाये उसमें जीरा डाल दे और अच्छे से भुन ले.
  7. जीरा भून जाने के बाद आप इसमें हरी मिर्च और प्याज डाल दे. जब तक प्याज का रंग सुनहरा भूरा नहीं हो जाता तब तक भुने.
  8. अब इसमें कटे हुए करेले डालकर अच्छे से मिला दे. थोड़ी देर बाद आमचूर पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिला दे.
  9. अब कड़ाई के ढक्कन लगा दे और सब्जी को 10 से 15 मिनट तक पकने दे.
  10. थोड़े-थोड़े समय में सब्जी को चेक करते रहे. जब सब्जी पक जाये तब गैस को बंद कर दे.
  11. आपकी स्वादिष्ट करेले की सब्जी Karele ki Sabji बनकर त्यार है.

Karela की Sabji बनाते समय जरुरी सुझाव

निष्कर्ष

हमारी यह पोस्ट Karele ki Sabji Kaise Banate Hain आपको कैसी लगी. हमने आपको बड़े ही सरल शब्दो में karele ki sabji कैसे बनाते है यह बताया है. अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी समस्या हो तो आप हमसे कमैंट्स में जरूर पूछ सकते है.

Exit mobile version