Site icon Indian Recipes

कॉफी बनाने की रेसिपी | Coffee Banane ki Vidhi in Hindi

Coffee Recipe in Hindi: आज हम आपको कॉफी कैसे बनाये यह बताने वाले है. इसको बनाने की विधि बहुत ही आसान है.

दोस्तों जैसे बहुत से लोग चाय पीना पसंद करते है सारे ऐसे लोग भी है जिन्हे कॉफी पीना पसंद बहुत से लोग चाय से ज्यादा कॉफी पीना पसंद करते है. कॉफी की खुशबू और स्वाद दोनों ही मजेदार होते है. इसे खुछ खास मोको पर ही तैयार किया जाता है. अपने देश कॉफी को बहुत है. कॉफी को हम शॉप से भी खरीद सकते है इसे बनाने में कुछ ही मिनट लगते है.  

बहुत से लोग कॉफी बाहर शॉप पर जाकर पीना पसंद करते है. लेकिन इसे हम घर पर भी आसानी से बना सकते है. इसे आप अपने हाथो से जैसे स्वाद में बनाना चाहो वैसे बना सकते हो. अपने हाथ की बनी कॉफ़ी पीना किसे पसंद नहीं होगा. इसको बनाने में सिर्फ 5 मिनट लगते है.  

तो आज हम आपके लिए लेकर आये है कॉफी बनाने की रेसिपी तो चलिए देर न करते हुए सुरु करते है कॉफी बनाना. इसे आप जब चाहे सुबह हो या शाम जब भी आपका मन करे इसे आप बनाकर पिए. इसको बनाने के लिए कोई खास सामग्री की जरुरत नहीं होती है चाय में काम आने वाली सामग्री से ही हम कॉफी बना सकते है इसके लिए कॉफी आप अपने पसंद की सकते है. 

कॉफी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

कॉफी पाउडर 1 चम्मच
दूध 1 गिलास
चीनी स्वादानुसार

Coffee Banane ki Vidhi

  1. कॉफी बनाने के लिए हमे सबसे पहले स्वादानुसार चीनी और कॉफी को ले और इन्हे एक कप में डाल ले.  
  2. अब इस कप में एक चम्मच दूध या पानी डाले और चम्मच की मदद से घोल बना ले.  
  3. घोल बनाने के बाद हमे दूसरे पेन में दूध को गर्म करना है जब दूध में जाए तो गैस को बंद कर देना है.  
  4. अब इस गर्म दूध को हमे कप में रखे घोल में दाल देना है. और चम्मच की मदद से इसको अच्छे से मिला देना है ताकि दूध और कॉफी का मिश्रण अच्छे से हो जाए. ऐसा करने पर कॉफी में झाग भी आ गए होंगे.  
  5. अब आपकी कॉफी तैयार है आप चाहे तो ऊपर से भी थोड़ी कॉफी डाल सकते है. 

मठरी बनाने की विधि

Chocolate Milk Shake Recipe in Hindi

Macaroni Pasta Recipe in Hindi

Bhajiya Recipe In Hindi

Exit mobile version