Site icon Indian Recipes

Chocolate Milk Shake Recipe in Hindi

दोस्तो आज हम घर पर चॉकलेट मिल्क शेक कैसे बना सकते है यह जानेंगे. Chocolate Milk Shake पिने मे बहुत ही ज्यादा टेस्टी होता है. जैसा इसका नाम है वैसा ही इसका स्वाद है. सबको Chocolate Milk Shake का नाम सुनते ही मुँह मे पानी आ ही जाता है. इसको बनाने के लिए आपको ज्यादा सामग्री की भी जरुरत नही होगी।

चॉकलेट शेक बनाने के लिए हमे दूध , चॉकलेट सिरप , और आइसक्रीम की जरुरत होती है. अगर आपके पास चॉकलेट सिरप नहीं होता है तो आप इसकी जगह पर कोको पाउडर का उपोयग कर सकते है. जब भी हमारा मन यह शेक पिने का हो तो हम इसे फटाफट घर पर बना सकते है. बच्चो को तो यह बहुत ही ज्यादा पसंद होता है. तो चलिए सुरु करते है इसे बनाना.

आवश्यक सामग्री

दूध 1 ग्लास
कोको पाउडर 1 चम्मच
चीनी 1 चम्मच
चॉकलेट सिरप 1 चम्मच
बर्फ 7-8 टुकड़े

विधि

  1. चॉकलेट शेक बनाने के लिए सबसे पहले हमको दूध को उबाल लेना है. इसको हमे मध्यम आंच पर उबालना है.
  2. जब दूध उबल कर गाढ़ा हो जाए तब हमे गैस को बंद कर देना है. और इसे हमे थोड़ी देर ठंडा होने देना है | जब दूध ठंडा हो जाए तो इसे मिक्सी जार में डाल ले और साथ में ही हमे चीनी , बर्फ , और कोको पाउडर डाल कर मिक्सी को चला देना है. और तब तक मिक्सी को चलाये जब तक से सभी मिल न जाये.
  3. अब हमे एक गिलास लेना है और इसके अंदर चॉकलेट सिरप लगा देना है. अब मिक्सी में तैयार किया गया शेक इस गिलास में डाल दे.
  4. अब हमारा चॉकलेट मिल्क शेक बनकर तैयार है. आप इसे अपने बच्चो या अपने परिवार के सभी सदस्यों को भी परोस सकते है.

Chilli Paneer Recipe in Hindi

Matar Paneer Recipe

Macaroni Pasta Recipe in Hindi

Aloo Tamatar ki Sabzi Recipe in Hindi

Exit mobile version