Site icon Indian Recipes

Suji ka Upma banane ki recipe | उपमा बनाने की विधि

Suji ka Upma banane ki recipe – घर पर उपमा बनाने की विधि Upma banane ki vidhi in hindi

Upma banane ki recipe

हम आपको आज सूजी का उपमा बनाने की रेसिपी बताएँगे. अगर आपको नहीं पता तो हम आपको बता दे की उपमा दक्षिण भारत में बहुत खूब बनाया और खाया जाता है. आप चाहे तो इसको चटनी, सांबर, रस्सम या फिर किसी भी रस वाली सब्जी के साथ खा सकते है | उपमा को बनाना बहुत ही आसान होता है और ये 10 मिनट में बनकर तैयार हो जाती है | अगर आप अगर आपको जोरो की भूख लगी है तो आप इसे बना कर खा सकते है | तो चलिए देखते है की सूजी (रवा) उपमा कैसे बनाया जाता है और इसे बनाने के लिए हमें कौन कौन सी सामग्री की जरुरत होगी

उपमा बहुत ही हल्का खाना होता है इसलिए इसे हम सुबह के नाश्ते में खाते है | अगर आप डाइट पे है तो ये उन लोगो के लिए भी अच्छी है

तैयारी में लगाने वाला समय – 15 मिनट

पकने में लगाने वाला समय – 30 मिनट

कितने लोगो के लिए बनेगा – 3 लोगो के लिए

Upma बनाए के लिए आवश्यक सामग्री

सूजी1 कप
घी1 चम्मच
उड़द दाल1/2 चम्मच
कड़ी पत्ता3 से 4
प्याज1 कटा हुआ
टमाटर1 कटा हुआ
हरी मिर्च2 कटा हुआ
निम्बू1 ताजा
चीनी1 चम्मच
नमकस्वादानुसार
मूंगफली50 ग्राम
हींग1 चुटकी
तेल1 चम्मच
पानी2 कप
सरसों1/2 चम्मच

Upma banane ki Recipe

  1. Upma बनाने के लिए सबसे पहले सूजी को कड़ाई में डाल ले और 4-5 मिनट तक बिना तेल के बिना भून ले.
  2. सूजी जब भून जाये तब इसको एक प्लेट में अलग निकालदे और उसी कढ़ाई में घी डालकर गरम करना शुरु कर दे. आप चाहे तो घी की जगह तेल का इस्तेमाल कर सकते हो.
  3. घी के गरम होने के बाद उसमे जीरा, 1 कटा हुआ प्याज, 1 बारीक कटा हुआ टमाटर, 2 कटी हुई हरी मिर्च, हींग, उरद की दाल, करी पत्ते और राई डाल दे. इन सब को लाल होने तक भुन ले.
  4. अब कड़ाई में आपके द्वारा भुनी गयी सूजी को डालें. सूजी को डालने के बाद इसे 1 मिंट तक भूनें.
  5. 1 मिनट भुनने के बाद इसमें 2 कप उबला हुआ पानी डाले. पानी डालने के बाद इसमें थोड़ा नींबू का रस और नमक डाल दे.
  6. इन सब को अच्छी तरह से मिला दे, ध्यान रखे की सूजी की कोई भी गांठ नहीं रहनी चाहिए. आगे के लिए गैस की आंच को कम को कम कर दे और 3-4 मिनट के लिए कड़ाई को ढक दें.
  7. जब आपको को लगे की सूजी स्पंजी और सॉफ्ट हो गयी है तब गैस को बंद कर दे. आपका उपमा बन कर त्यार है.
  8. आप चाहे तो उपमा बनने के बाद इसमें भुनी हुयी मूंगफली डाल सकते है.

Karele ki Sabji ki Recipe

Green tea kaise banaye

Kaju shake

Rava Dosa Recipe in Hindi

Upma बनाते समय कुछ जरुरी सुझाव

हमारे द्वारा बताई गयी रेसिपी से आप Upma बनाना सिख जायेंगे. पर आपको कुछ बाते जाननी जरुरी है जिनके बारे में हमने आपको निचे बताया है.

Exit mobile version