Site icon Indian Recipes

Garam Masala Recipe | घर पर बनाये बाजार जैसा गरम मसाला

Garam Masala Recipe ingredients in Hindi

Garam Masala Recipe: हम आज आपको गरम मसाले की सामग्री की लिस्ट देंगे. जिस से आप अपने घर पर आसानी से होम मेड गर्म मसाला तैयार कर सकते हो. इस गरम मसाला से आप बहुत ही स्वादिष्ट और सुगंधित खाना बना सकते हो Garam Masala. हमारे द्वारा बताये गए तरीके में भारतीय मसाले शामिल है. हमारे द्वारा गरम मसाला पाउडर बनाने की रेसिपी बहुत ही आसान है. होममेड गरम मसाला बनाने की विधि, garam masala recipe in hindi.

सबसे पहले आपको बता दे की परफेक्ट और सुगंधित गरम मसाला बनाने के लिये आपको उसमें सही मात्रा में मसाले डालने होंगे. गरम मसाला ही आपकी किसी भी सब्जी के स्वाद का मुख्य कारण होता है. भारत में गरम मसालो की मुख्य सामग्री में लाल इलायची, सफेद इलाईची, काली मिर्च, दालचीनी, धनिया और लौंग समान ही रहता है.

साबुत गरम मसालो में नमी होती है, नमी को निकालने के लिए इनको थोड़ा गरम करना जरुरी है. जब गरम मसलो में से नमी निकल जाती है तब उनकी असली प्रकर्तिक सुगंध आने लग जाती है. हम गरम मसलो को मिक्सर ग्राइन्डर की मदद से पिसेंगे आप अपना कोई घरेलू तरीका अपना सकते हो.

घर का बना गरम मसाला हम खुद बनाते है और यह हर तरह से शुद्ध होता है. घर पर बने मसाले को आप लगभग 6 महीने की अवधी के लिए हवाबंद जार में रख सकते हो. अगर आप हमारे द्वारा बताये गये तरीके से गरम मसाले को बनाते है तो, आपको इसमे बाजार में बिकने वाले गरम मसाले जैसा स्वाद और सुगंध मिलेगा.

तैयारी में लगने वाला समय – 5 मिनट

पकने में लगने वाला समय – 10 मिनट

पूरा लगने वाला समय – 4 लोगो के लिए

आपको और हम सबको यह तो पता ही है की गरम मसाले पूरी दुनिया में कितने लोकप्रिय है. भारत में गरम मसाला हर किसी छोटी और बड़ी दुकानों में मिल जाता है. अगर आप हमारे द्वारा बताये गये तरीके से गरम मसाला बनाते हो तो इसे आप अपने हिसाब से और अपनी ज़रूरत के अनुसार बना सकते हो.

सुगंधित गरम मसाला बनाने की विधि

Garam Masala Recipe

Garam Masala Ingredients in Hindi

तेज पत्ता4-6
काली मिर्च4 चम्मच
दालचीनी1 इंच का टुकड़ा
जीरा3 चम्मच
जैफल / जायफल1
लाल इलायची8-10
जावित्री3-4 टुकड़े
सोंठ1 इंच का टुकड़ा
लौंग2 चम्मच
साबुत धनिया4 चम्मच

Garam Masala Recipe in Hindi

  1. सबसे पहले सभी गरम मसलो को बताई गयी मात्रा में निकाल ले. निकालने के बाद सभी को साफ़ कर ले.
  2. सभी गरम मसलों में से बड़े आकर वालो को एक तरफ कर के छोटे टुकड़े कर ले.
  3. अब इन सब को कड़ाई में दाल कर धीमी आंच पर भून ले. इस से इन के अंदर की नमी निकल जाएगी (आप चाहे तो इनको 1-2 के लिए धुप में सूखा सकते हो).
  4. अब गैस को बंद कर दीजिये और सारे मसलो को ठंडा होने दे.
  5. सभी मसालो को मिक्सर-ग्राइन्डर में डाल कर पाउडर बना ले.
  6. जब सारे मसाले अच्छी तरह से पिस जाये तब उनको ठंडा होने दे. अब मसाले को हवाबंद जार में डाल दीजिये.

घर पर ग्रीन टी बनाने की विधि

अन्य जानकारी

Garam Masala ingredients in Hindi

अगर आपको घर पर बाजार जैसा गरम मसाला बनाना है तो आपको आगे बताई गयी सामग्री की जरुरत होगी. इसके लिए आपको तेज पत्ता, काली मिर्च, दालचीनी, जीरा, जैफल / जायफल, लाल इलायची, जावित्री, सोंठ, लौंग और साबुत धनिया की जरुरत होगी.

Garam Masala Recipe in Hindi

सबसे पहले सभी गरम मसलो को बताई गयी मात्रा में निकाल ले. निकालने के बाद सभी को साफ़ कर ले. सभी गरम मसलों में से बड़े आकर वालो को एक तरफ कर के छोटे टुकड़े कर ले. अब इन सब को कड़ाई में दाल कर धीमी आंच पर भून ले. इस से इन के अंदर की नमी निकल जाएगी (आप चाहे तो इनको 1-2 के लिए धुप में सूखा सकते हो). अब गैस को बंद कर दीजिये और सारे मसलो को ठंडा होने दे. सभी मसालो को मिक्सर-ग्राइन्डर में डाल कर पाउडर बना ले. जब सारे मसाले अच्छी तरह से पिस जाये तब उनको ठंडा होने दे. अब मसाले को हवाबंद जार में डाल दीजिये.

गरम मसाला लिस्ट इन हिंदी

गरम मसाला बनाने की लिस्ट – तेज पत्ता, काली मिर्च, दालचीनी, जीरा, जैफल / जायफल, लाल इलायची, जावित्री, सोंठ, लौंग और साबुत धनिया है.

Exit mobile version