Site icon Indian Recipes

Bhindi ki Sabji kaise banate hain | भिंडी की सब्जी की रेसिपी

Bhindi ki Sabji kaise banate hain | भिंडी की सब्जी की रेसिपी

Bhindi Ki Sabji: हम आपको आज जो रेसिपी बताने वाले है वह है Bhindi Ki Sabji. इस रेसिपी को हम ने घर पर बनाया है. आप भी इसे बड़ी ही आसानी से अपने घर पर बना सकते हो. Bhindi Ki Sabji को बहुत से लोग मसालेदार ग्रेवी के साथ खाना पसंद करते है.

Bhindi ki Sabji

Bhindi ki Sabji Recipe in Hindi

आपने बहुत तरह की Bhindi ki Sabji खाई होगी. आज हम आपको बहुत ही स्वादिष्ट Bhindi की रेसिपी बताएँगे. हमारे तरीके से बताई गयी रेसिपी की सब्जी को कोई भी खाने से मना नहीं करेगा.

हमारी रेसिपी से भिंडी की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले आपको भिंडी को छोटे टुकड़ो में काट लेना है और निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना है. Bhindi ki Sabji को बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है. आप इसको घर पर बड़ी ही आसानी से बना सकते हो. अगर आपके परिवार में कोई भी स्कूल या ऑफिस जाते है तो आप उनको यह टिफिन में बना कर दे सकते हो.

तैयारी में लगाने वाला समय – 15 मिनट

पकने में लगाने वाला समय – 25 मिनट

कितने लोगो के लिए बनेगा – 3 लोगो के लिए

Bhindi ki Sabji के लिए जरुरी सामग्री

भिंडी400 ग्राम
जीरा1 छोटा चम्मच
अजवाइन½ छोटा चम्मच
हींग2-3 चुटकी
हल्दी½ छोटा चम्मच पाउडर
नमक1 छोटा चम्मच
लाल मिर्च½ छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
धनिया1½ छोटा चम्मच पाउडर
अमचूर½ छोटा चम्मच
तेल2 बड़ा चम्मच

Bhindi ki Sabji banane ki Recipe

  1. सबसे पहले आपको जरुरत के अनुसार भिंडी लेनी है और उसे धोले. धोने के बाद Bhindi को साफ़ कपड़े या किचन पेपर से पोंछ लें. ध्यान दे की पोंछने के बाद उस पर थोड़ा भी पानी नहीं रहना चाहिए.
  2. इसके बाद भिंडी के दोनों किनारो को काट कर आधा-आधा इंच के छोटे टुकड़ों में काट लें.
  3. आगे के लिए कड़ाही लेकर उसमे तेल को गर्म करना शुरू कर दे. तेल के गरम होने के बाद उसमे जीरा डाल कर भून ले.
  4. इसके बाद तेल में हींग डाल दे. हींग को भी आप कुछ सेकेंड्स के लिए भून ले. आप चाहे तो हींग और जीरा दोनों को साथ में डाल दे.
  5. इसके बाद हल्दी पाउडर और कटी हुयी भिंडी को डाल कर सभी को अच्छी तरह से मिला दे. फिर इन सबको 2 मिनट तक अच्छे से भून ले.
  6. इसके बाद लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और नमक डाल दे. इन सबको अच्छी तरह से मिला कर ढक दे और भिंडी को गलने दे.
  7. जब आपको लगे की आपकी सारी Bhindi गल चुकी है तब आप इसमें अमचूर पाउडर डाल दे. इसके बाद सब्जी को 2 मिनट तक और भूने. भूनने के बाद गैस को बंद कर दे और आपकी bhindi ki sabji तैयार है.

Karele ki Sabji ki Recipe

Muh ke chhale kaise jayenge

Rajma banane ki Recipe

Suji ka Upma banane ki recipe

Bhindi ki Sabji के लिए सुझाव

हमारे द्वारा बताई गयी Bhindi ki Sabji की recipe को आप बहुत ही आसानी से आपने घर पर बना सकते हो. Bhindi ki Sabji को बनाते हुए आपको कुछ बातो को ध्यान में रखना है, जिनके बारे में हमने आपको निचे बताया है:

Bhindi ki Sabji kaise Banate hain Video

bhindi ki sabji

Exit mobile version