Pineapple Juice Recipe in Hindi: आज हम आपको पाइनएप्पल का जूस कैसे बनाते है(Pineapple ka Juice Kaise Banate hain) यह बताने वाले है. Pineapple Juice Recipe in hindi एक बहुत ही आसान रेसिपी है.
दोस्तो जूस पीना सबको पसंद होता है. गर्मियों में खाना खाये या ना खाये लेकिन जूस पीना सबको पसंद होता है. लेकिन अगर बात जब पाइनेपल जूस की हो तो लोग इसको मना नही कर सकते है. क्योंकि यह पिने में बहुत ही स्वादिस्ट होता है. और पूरे शरीर को अंदर से ठंडा कर देता है.
Pineapple Juice Recipe: आज हम सीखेंगे पाइनेपल जूस बनाना की कैसे हम इसे घर पर आसानी से ओर बहुत ही स्वादिष्ट बना सकते है. आम तौर पर जब भी हमे जूस पीना होता है तो हम बाजार से जूस की शॉप पर जाकर पीना पसंद करते है. क्योंकि वो लोग बहुत ही अच्छे से जूस बनाते है.
लेकिन आज हम इसे अपने घर पर ही बनाना सीखेंगे ओर इसे आप मार्केट जैसा स्वादिष्ट कैसे बना सकते है वो भी देखेंगे. बहुत से लोग जूस बनाते समय दूध का उपयोग करते है. लेकिन हम पानी का उपयोग करेंगे आप अपनी इच्छा से पानी या दूध किसी का भी उपयोग कर सकते है.
Pineapple Juice Recipe Video
आवश्यक सामग्री – Pineapple Juice Recipe Ingredients
पाइनेपल | 1 |
चीनी | 1 छोटी चम्मच |
पानी | 1 ग्लास |
काली मिर्च पाउडर | 1 छोटी चम्मच |
बर्फ | 8-10 टुकड़े |
Pineapple Juice Recipe in Hindi
- जूस बनाने के लिए पाइनेपल के आगे और पीछे के भाग को काटकर अलग करले. अब बचे हुए भाग के ऊपर से छिलका उतारकर इसे काटले. इस प्रकार से काटे की यह मिक्सी जार में आ सके.
- पाइनेपल के टुकड़ो को मिक्सी में डालकर ओर साथ मे चीनी , एक ग्लास पानी , 4 से 5 बर्फ के टुकड़े ओर काली मिर्च पाउडर डालकर मिक्सर को 1 से 2 मिनट तक चलाएंगे.
- जब जूस तैयार हो जाये तो मिक्सी बंद करदे ओर जूस को छान कर एक बर्तन में निकाल ले.
- अब आप ग्लास में 2 से 3 टुकड़े बर्फ के डालकर ग्लासों में जूस डालकर अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ आंनद के साथ पिये.