Site icon Indian Recipes

पनीर टिक्का रेसिपी -Paneer Tikka recipe in hindi

Paneer-tikka-recipe-in-hindi

Paneer-tikka-recipe-in-hindi

क्या आप Paneer Tikka बनाने की recipe जानना चाहते है. हम आज की इस पोस्ट में recipe of paneer tikka in hindi बताएँगे. रेसिपी ऑफ़ पनीर टिक्का इन हिंदी.

Paneer Tikka recipe

स्पाइसी पनीर टिक्का रेसिपी: खाना बनाने के लिए पनीर ऐसी सामग्री है जिस से आप कई तरह के व्यंजन बना सकते है. इन्ही में से एक है पनीर टिक्का रेसिपी. इस रेसिपी को आप डिनर पार्टी, स्नैक, स्टार्टर या नास्ते के रूप मे परोस सकते है. अगर आप इसे किसी पार्टी मे बनाने की सोच रहे है तो यह एक बहुत ही बेहतरीन सुझाव होगा.

पनीर टिक्का के लिए सामग्री: पनीर टिक्का की रेसिपी बनाते समय आपको पनीर, प्याज, शिमला मिर्च, तेल, दही और मसालों की जरुरत होगी. यह एक बहुत ही स्वादिष्ट वेजिटेरियन रेसिपी है, इसको सभी लोग बहुत पसंद करते है.

Paneer Tikka recipe वीडियो

Paneer Tikka recipe

Paneer Tikka recipe बनाने के लिए जरुरी सामग्री

पनीर200 ग्राम
प्याज3 से 4
शिमला मिर्च3 से 4
तेल2 बड़ा चम्मच
दही2 बड़ा चममक
नमक¼ छोटा चम्मच
अदरक का पेस्ट1 छोटा चम्मच
तंदूर मसाला2 बड़ा चम्मच
चाट मसाला1 छोटा चम्मच
नीबू का रस2 छोटे चम्मच
Skewers3 से 4(पनीर को सेकने के लिए)

Paneer Tikka banane ki Recipe

  1. सबसे पहले पनीर को 1 से 2 इंच के टुकड़ों में काट लें. ध्यान रखे की पनीर ज्यादा मोटा नहीं होना चाहिए. अगर मोटा है तो चाकू की मदद से पतला कर ले.
  2. इसके बाद प्याज और शिमला मिर्च को धो ले. इनको भी 1 से 2 इंच के टुकड़ों में काट लें. कोशिश करे की आप सभी को चौकोर टुकड़ो में काटे.
  3. इसके बाद आपको दही की जरुरत होगी. आवश्यकता के अनुसार दही ले और उसमे तंदूर मसाला को अच्छे से मिला ले. कोशिश करे की आप गाढ़ा दही ही लें.
  4. आपके द्वारा काटे गये पनीर, शिमला मिर्च और प्याज को दही में डाल दे. इनको दही में कम से कम 2 घंटे के लिए रहने दे.
  5. आप पनीर, शिमला मिर्च और प्याज को भून सकते है या ग्रिल कर सकते है.
    1. भुनने के लिए आपको एक नॉन स्टिक पैन की जरुरत होगी. जिसमे आप तेल डाल कर सब को भून सकते है.
    2. ग्रिल करने के लिए आप ओवन या तंदूर की जरुरत होगी. सबसे पहले आप पनीर, शिमला मिर्च और प्याज को skewers पर लगा दे. इसके बाद सब पर तेल की पतली परत लगा दे और सेकना शुरू कर दे.
  6. आपको पनीर को सुनहरा होने तक सेकना है. आपको इसमें लगभग 10 मिनट तक का समय लग सकता है.
  7. आपके द्वारा बनाया गया पनीर टिक्का बना कर तैयार हो चूका है. इसको गरम ही सर्व करे.
  8. आप चाहे तो आधे नीबू का रस और चुटकी भर चाट मसाला डाल कर खा सकते हो.

Bhindi ki sabji kaise banate hain

Balushahi banane ki recipe

Suji ka Upma banane ki recipe

सुझाव

Exit mobile version